• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी मंडल रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

ByNeeraj sahu

Dec 21, 2024

झांसी मंडल रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन संपन्न

झांसी मंडल के रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन रेलवे वर्कशॉप ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मंडल रेलवे प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने पेंशनर्स को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया और 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पेंशनर्स को साल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक सिन्हा द्वारा”हैंडबुक फॉर रेलवे पेंशनर्स” का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में अजय श्रीवास्तव (मुख्य कारखाना प्रबंधक), डॉक्टर कुलदीप स्वरूप मिश्रा (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), संतोष कुमार (वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक), स्वतंत्र कुमार अग्रवाल (उपवित्त सलाहकार एवं लेखाधिकारी), अरुण सिंह तोमर (मंडल कार्मिक अधिकारी), और इंद्र विजय सिंह (सचिव, एनसीईआरएस) उपस्थित रहे। अपने संबोधन में इंद्र विजय सिंह ने कहा, “पेंशनर्स हमारे मार्गदर्शक हैं और उनसे जीवन में बहुत कुछ सीखा जा सकता है।”

इस अवसर पर झांसी रेल कारखाना शाखा का गठन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन मन्नू खान और सीबी राय ने किया। मंडल सचिव पी.के. श्रीवास्तव ने संगठन की आख्या प्रस्तुत की, और अध्यक्ष विजय खरे ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में ओएस भटनागर, इंद्रसेन अरोड़ा, आर.के. दिवगैया, सुधीर कुमार आर्या, मनोज त्रिवेदी, राकेश कुमार सेठी, राम कुशवाहा, आर.एल. साहू, अशोक द्विवेदी, कमल अगरिया, विनोद कुमार सविता, ए.के. खरे, मनोज त्रिपाठी, वीर सिंह, विजय कुमार आदि शामिल थे।

Jhansidarshan.in