• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*समस्त पत्रकारों ने संवेदना व्यक्त करते हुए मनाया शोक*

ByNeeraj sahu

Dec 21, 2024

*समस्त पत्रकारों ने संवेदना व्यक्त करते हुए मनाया शोक*

पूँछ झाँसी वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र सविता के छोटे भाई राज नारायण सविता के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ल अज्जू की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें उपस्थित सभी पत्रकारों ने राज नारायण के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया 2 मिनट के मौन धारण करने के बाद सभी ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की शोक सभा में पत्रकार रामकुमार गोस्वामी दयाशंकर साहू सुनील तिवारी रिंकू तिवारी नीरज लखेरा चंद्रशेखर प्रजापति के अलावा राजेश सिंह सेंगर पवन परिहार लक्ष्मी नारायण पट्टीदार धीरू मोर लाखन सिंह यादव साईं अतर सिंह राजपूत प्रधान सिकंदरा आनंद गोस्वामी विजय सविता जयप्रकाश सविता महेंद्र सविता चंद्रपाल सविता छोटू सविता ओम सिंह दाऊ आदि लोग शामिल रहे शोक सभा का संचालन रामकुमार गोस्वामी ने किया ।।

Jhansidarshan.in