कोंच पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हत्याकांड का किया खुलासा
जालौन :०कोंच से लापता हुए नगर के आराजीलेन निवासी युवक वकील कुरैशी (37) का क्षत-विक्षत शव नदीगांव क्षेत्र अंतर्गत गिदवासा गांव के जंगलों में मिलने के बाद कोंच पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हत्याकांड का आज खुलासा कर दिया। कोंच पुलिस ने हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक वकील की हत्या चाकू से गला रेत कर की गई थी। हत्या में प्रयुक्त चाकू और ई-रिक्शा भी पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिए हैं।
गौरतलब है कि बुधवार को कोंच के आराजीलेन के रहने वाले 37 वर्षीय युवक वकील पुत्र मुन्ना कुरैशी का क्षत-विक्षत शव गिदवासा के जंगलों में एक गहरी खंदक से बरामद हुआ था। शव का चेहरा और कमर के नीचे का हिस्सा जंगली जानवरों ने बुरी तरह नोंच डाला था। शव पर जो कपड़े आदि और कद काठी से उसकी पहचान उसके भाई रशीद ने वकील के रूप में की थी। वकील की गुमशुदगी उसकी मां कमरुन ने कोंच कोतवाली में दर्ज कराई थी, जिसमें उसने बताया था कि 8 दिसंबर को पड़ोस में रहने वाले दो सगे भाई ताहिर और अख्तर उसके बेटे वकील को काम पर ले जाने की कह कर घर से ले गए थे। वकील का शव मिलने के बाद से ही ताहिर और अख्तर पुत्रगण अफसर उर्फ मुन्ना निवासी आराजीलेन की गिरफ्तारी के प्रयास कोतवाली पुलिस ने तेज कर दिए थे और कई जगह दबिशें भी दी गई थी। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों भाइयों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया और जब थोड़ी सी सख्ती की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। कोंच कोतवाल अरुण कुमार राय ने बताया कि ताहिर और वकील आपस में दोस्त थे और अक्सर साथ-साथ काम पर भी जाते थे। दोनों मरे जानवरों की हड्डियां इकट्ठा कर उन्हें बेचने का काम भी करते थे। 8 दिसंबर को भी दोनों हड्डियां ढूंढने के लिए गिदवासा की ओर ई-रिक्शा से गए थे। जहां दोनों ने शराब पी। ताहिर ने नशे में चूर वकील के पैर उसी की पेंट से बांध कर चाकू से उसकी गर्दन रेती थी, जिससे उसकी मौत हो गई। सीओ कोंच डॉक्टर देवेंद्र कुमार पचौरी का कहना है, पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, दोनों को जेल भेज दिया गया है। ताहिर ने स्वीकार किया है कि उसी ने वकील की हत्या करके गिदवासा के जंगलों में खाई में फेंक दिया था। बताया गया है कि वकील और ताहिर दोनों एक साथ भी रहते थे और काम पर भी एक साथ जाते थे। एक दूसरे के घरों पर भी उनका आना जाना रहता था। हत्यारोपी ताहिर ने बताया कि तीन साल पहले उसके अवैध संबंध वकील की पत्नी चांदनी से हो गए थे।
कोंच पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हत्याकांड का किया खुलासा