• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

03 जनवरी 2025 को बबीना, 04 जनवरी को बड़ागांव तथा 05 जनवरी को विकास खण्ड मोंठ में कैम्प का आयोजन

ByNeeraj sahu

Dec 20, 2024

एस०आई०एस० लिमिटेड सिंगरौली म0प्र0 कम्पनी द्वारा ब्लॉक स्तर पर सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजरों की भर्ती हेतु आयोजित होंगे कैम्प

** 23 दिसम्बर को बामौर, 24 दिसम्बर को बंगरा, 26 दिसम्बर को चिरगांव, 27 दिसम्बर को गुरसरांय, 28 दिसम्बर को मऊरानीपुर में कैम्प आयोजन किया जाएगा

** 03 जनवरी 2025 को बबीना, 04 जनवरी को बड़ागांव तथा 05 जनवरी को विकास खण्ड मोंठ में कैम्प का आयोजन

झांसी: सहायक निदेशक सेवायोजन ने अवगत कराया है कि जनपद झांसी के समस्त ब्लाकों में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु एस०आई०एस० लिमिटेड सिंगरौली म0प्र0 कम्पनी द्वारा दिनांक 23 दिसम्बर 2024 को विकास खण्ड बामौर, 24 दिसम्बर को विकास खण्ड बंगरा, 26 दिसम्बर को विकास खण्ड चिरगांव, 27 दिसम्बर को विकास खण्ड गुरसरांय, 28 दिसम्बर 2024 को विकास खण्ड मऊरानीपुर में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में दिनांक 03 जनवरी 2025 को विकास खण्ड बबीना, 04 जनवरी को बड़ागांव तथा दिनांक 05 जनवरी 2025 को विकास खण्ड मोंठ में प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक कैम्प आयोजित सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजरों की भर्ती की जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण हेतु केवल इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन होने के पश्चात तथा प्रशिक्षण स्थल पर अपनी उपस्थिति देने के उपरात ही एक माह आवासीय प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण शुल्क रु० 10 हजार देय होगा (आवास, खाना, ऑनलाइन क्लास ,ऑफलाइन क्लास, पी०टी० परेड, ड्रिल एवं फायर प्रशिक्षण सिखाया जायेगा तथा ड्रेस किट, फुल पेन्ट, फूल शर्ट, जर्सी, कैंप, बैल्ट, बैंच, विशिल, लाइन यार्ड, हेकिल, डी०एम०एस०शूज, पी०टी० शूज, गर्मी वातावरण के कपडे 2-2 जोडी सेट आदि उपलब्ध कराये जाएंगे। भर्ती सम्बन्धी जानकारी हेतु अनीस कुमार तिवारी मोबाइल नम्बर-7677010259 से सम्पर्क कर सकते हैं।

Jhansidarshan.in