• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कनपटी पर पिस्टल लगाकर दी जान से मारने की धमकी , पत्रकारों ने एसएसपी झांसी को सौंपा ज्ञापन

ByNeeraj sahu

Dec 20, 2024

पत्रकारों ने एसएसपी झांसी को सौंपा ज्ञापन

कनपटी पर पिस्टल लगाकर दी जान से मारने की धमकी

टहरौली पत्रकार के साथ दबंग प्रधान एवं उनके साथियों द्वारा की गई मारपीट की निष्पक्ष जांच कराई जाए

टहरौली क्षेत्र में पत्रकार के साथ हुई घटना से आक्रोशित पत्रकारों के कई संगठनों ने आज झाँसी पहुंचकर एसएसपी  को ज्ञापन दिया है पत्रकारों ने बताया कि टहरौली क्षेत्र में इन दिनों शासन-प्रशासन की मेहरबानी से दबंगो-की दबंगई चरम सीमा पार कर चुकी है उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर को शाम 6 बजे करीब जब गांव के निवासी सोनू कुमार ने पत्रकार सजंय कुशवाहा को अवैध खनन की सूचना दी गई जिस पर सजंय कुशवाहा ने उपजिलाधिकारी टहरौली को सूचना दी सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि में टहरौली पुलिस को सूचना दे रहा हूँ पुलिस पहुंच रही है तब संजय कुशवाहा खनन की जगह मौके पर पहुंच गए। और अवैध खनन की कबरेज करने लगे तभी वँहा मौजूद सितोरा प्रधान जो दबंग किस्म का आदमी है और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है उसने 10-15 अपने साथियों को बुलाकर पत्रकार को बंधक बनाया और जमकर मारपीट कर दी और सिर पर अपनी लाइसेंसी पिस्टल लगाकर कहा कि तुम्हारी पत्रकारिता नही चलेगी बंधक बने पत्रकार जैसे-तैसे छूटकर भागे तो 112 डायल पर कॉल किया 112 आने के बाद बंधक बने पत्रकार थाने में पहुंचकर लिखित शिकायत की लेकिन पुलिस के ऊपर राजनीतिक दबाब पड़ने पर पत्रकारों को ही रात भर थाने में बिठाया और दबंग प्रधान द्वारा एक महिला से सांठगांठ कर झूठा प्रार्थना पत्र दिलवाकर फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया है जिसकी सूचना लगने पर पत्रकार संगठनो ने आज एकजुट होकर एसएसपी को ज्ञापन देकर दबंग प्रधान और महिला के द्वारा जो झूंठे आरोप लगाए है उनकी निष्पक्ष जाँच करवाकर दबंग प्रधान पर क़ानूनी कार्यवाही करने की मांग की है

पत्रकारों ने कहा कि अगर हमारी सुनवाई नही होती है तो हम लोग 3 दिन के बाद धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।।

Jhansidarshan.in