• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेल समाचार सभी , महोबा रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट जांच अभियान,मेला अनारक्षित स्पेशल,ट्रेन संख्या 01813  बांदा – कटनी,शॉर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेटिंग

ByNeeraj sahu

Dec 19, 2024
रेल समाचार सभी , महोबा रेलवे स्टेशन पर विशेष टिकट जांच अभियान,मेला अनारक्षित स्पेशल,ट्रेन संख्या 01813  बांदा – कटनी,शॉर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेटिंग
    महोबा रेलवे स्टेशन पर 19 दिसंबर 2024 को बिना टिकट यात्रा और अन्य अनियमित गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
   इस अभियान के दौरान तुलसी एक्सप्रेस, खजुराहो-उदयपुर, झांसी-प्रयागराज, चंबल एक्सप्रेस, बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, बलिया एक्सप्रेस सहित विभिन्न गाड़ियों में यात्रियों की जांच की गई। साथ ही स्टेशन पर वेटिंग रूम्स, कैटरिंग स्टॉल आदि को भी चेक किया। जांच अभियान के दौरान ट्रेनों और स्टेशन  परिसर में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों में हड़कंप मच गया
    अभियान के दौरान कुल 192 यात्रियों को विभिन्न अनियमितताओं के लिए पकड़ा गया, जिनसे रेलवे राजस्व और जुर्माने के रूप में कुल ₹1,32,300 की वसूली की गई।
   अभियान को सफल बनाने में मुख्य टिकट निरीक्षक आर.के. दुबे, ए.के. मंडल, मुकेश कुशवाहा, आर.के. रंजन, नरेश शर्मा, रवि राय और पवन कुमार की सक्रिय भूमिका रही। इनकी सतर्कता और मेहनत से अभियान को प्रभावी ढंग से अंजाम दिया गया।
 वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा का वक्तव्य:
“रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा और नियमों के अनुपालन को प्राथमिकता देता है। ऐसे जांच अभियानों का उद्देश्य अनियमित यात्राओं पर अंकुश लगाना और सभी यात्रियों को नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना है। हम सभी यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि यात्रा से पहले वैध टिकट लें और रेलवे परिसर को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग करें।”
  रेल प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा के प्रति समर्पित है और अनियमित गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रखेगा।
आस्था और श्रद्धा को समर्पित भारतीय रेल, महाकुंभ 2025 के लिए 03 अनारक्षित मेला स्पेशल का सञ्चालन
महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे हर संभव प्रयास कर रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में रेलवे बोर्ड की अनुमति के साथ उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कुछ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. इनकी जानकारी निम्नवत है.
1. ट्रेन संख्या 01809 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – प्रयागराज छिवकी कुंभ मेला अनारक्षित स्पेशल  12/01/2025 से 16/01/2025,  28/01/2025 से 05/02/2025, 11/02/2025 से 14/02/2025 और 25/02/2025 से 28/02/2025 के 04 दिन हेतु चलेगी I
गाडी संख्या 01809 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 04:00 बजे प्रस्थान करेगी और ओरछा (04.15/04.17), बरुआसागर (04.26/04.28), निवाड़ी (04.37/04.39), मगरपुर 04.45/04.47, तेहरका 04.55/04.57, रानीपुर रोड 05.06/05.08, मऊरानीपुर 05.17/05.19, रोड़ा 05.55/05.57, हरपालपुर 06.30/06.32, घुटाई 06.42/06.44, बेलाताल 06.53/06.55, कुलपहाड़ 07.03/07.08, चरखारी रोड 07.14/07.16, महोबा जंक्शन 07.28/07.30, बरीपुरा 07.40/07.42, कबरई 07.51/07.53, मतौंध 08.10/08.12, खैरार जंक्शन 08.25/08.27, बांदा 08.55/09.00, डिंगवाई 09.14/09.16, ख़ुरहंद 09.24/09.26, अतर्रा 09.36/09.38, बदौसा 09.50/09.52, भरतकूप 10.02/10.04, शिवरामपुर 10.11/10.13, चित्रकूट धाम कर्वी 10.25/10.27, खोह 10.37/10.39, बहिलपुरवा 10.48/10.50, मानिकपुर जंक्शन  11.30/11.35, दाभौरा 12.01/12.03, बरगढ़ 12.25/12.27, शंकरगढ़ 13.00/13.02 से होते हुए 14.45 बजे प्रयागराज छिवकी तक पहुंचेगी.
2. ट्रेन संख्या 01810  प्रयागराज छिवकी – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी कुंभ मेला अनारक्षित स्पेशल  12/01/2025 से 16/01/2025,  28/01/2025 से 05/02/2025, 11/02/2025 से 14/02/2025 और 25/02/2025 से 28/02/2025 के मध्य चलेगी.
यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी से 16:00 बजे चलकर शंकरगढ़ 16.45/16.47, बरगढ़ 17.05/17.07, दाभौरा 17.28/17.30, मानिकपुर जंक्शन 18.45/18.50, बहिलपुरवा  19.52/19.54, खोह 20.04/20.06, चित्रकूट धाम कर्वी 20.13/20.15, शिवरामपुर 20.30/20.32, भरतकूप 20.40/20.42, बदौसा 20.53/20.55, अतर्रा 21.04/21.06, ख़ुरहंद 21.17/21.19, डिंगवाई 21.50/21.52, बांदा 22.40/22.45, खैरार जंक्शन 23.00/23.02, मतौंध 23.34/23.36, कबरई 23.46/23.48, बरीपुरा 23.58/24.00, महोबा जंक्शन 00.13/00.15, चरखारी रोड 00.25/00.27, कुलपहाड़ 00.37/00.39, बेलाताल 00.49/00.51, घुटाई 01.01/01.03, हरपालपुर 01.13/01.15, रोरा 01.25/01.27, मऊरानीपुर 01.42/01.44, रानीपुर रोड 02.00/02.02, तेहरका 02.40/02.42, मगरपुर 02.55/02.57, निवाड़ी 03.10/03.12, बरुआसागर 03.43/03.45, ओरछा 04.00/04.20 से होते हुए 05.00 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी.
3. ट्रेन संख्या 01811 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – प्रयागराज छिवकी कुंभ मेला अनारक्षित स्पेशल  12/01/2025 से 16/01/2025,  28/01/2025 से 05/02/2025, 11/02/2025 से 14/02/2025 और 25/02/2025 से 28/02/2025 के मध्य चलेगी
यह ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से 10:10 बजे प्रस्थान करेगी और ओरछा (10.25/10.27), बरुआसागर (10.39/10.38), निवाड़ी (10.47/10.49), मगरपुर 10.55/10.57, तेहरका 11.05/11.07, रानीपुर रोड 11.16/11.18, मऊरानीपुर 11.27/11.29, रोड़ा 11.39/11.41, हरपालपुर 11.51/11.53, घुटाई 12.03/12.05, बेलाताल 12.30/12.32, कुलपहाड़ 12.49/12.51, चरखारी रोड 13.11/13.13, महोबा जंक्शन 13.25/13.27, बरीपुरा 13.37/13.39, कबरई 13.49/13.51, मतौंध 14.30/14.32, खैरार जंक्शन 14.55/14.57, बांदा 15.55/16.00, डिंगवाई 16.14/16.16, ख़ुरहंद 16.25/16.27, अतर्रा 16.40/16.42, बदौसा 17.05/17.07, भरतकूप 17.17/17.19, शिवरामपुर 17.30/17.32, चित्रकूट धाम कर्वी 17.48/17.50, खोह 18.10/18.12, बहिलपुरवा 18.35/18.37, मानिकपुर जंक्शन  19.10/19.15, दाभौरा 19.35/19.37, बरगढ़ 20.10/20.12, शंकरगढ़ 20.30/20.32 से होते हुए 22.50 बजे प्रयागराज छिवकी तक पहुंचेगी.
4.  ट्रेन संख्या 01812  प्रयागराज छिवकी – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी कुंभ मेला अनारक्षित स्पेशल  12/01/2025 से 16/01/2025,  28/01/2025 से 05/02/2025, 11/02/2025 से 14/02/2025 और 25/02/2025 से 28/02/2025 के मध्य चलेगी.
यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी से 23.20 बजे चलकर शंकरगढ़ 00.10/00.12, बरगढ़ 00.40/00.42, दाभौरा 01.30/01.32 मानिकपुर जंक्शन 03.55/04.00, बहिलपुरवा  04.17/04.19, खोह 04.50/04.55, चित्रकूट धाम कर्वी 05.10/05.12, शिवरामपुर 05.23/05.25, भरतकूप 05.35/05.37, बदौसा 05.50/05.52, अतर्रा 06.05/06.07, ख़ुरहंद 06.20/06.22, डिंगवाई 06.35/06.37, बांदा 07.40/07.45, खैरार जंक्शन 07.58/08.00, मतौंध 08.10/08.12, कबरई 08.22/08.24, बरीपुरा 08.34/08.36, महोबा जंक्शन 09.13/09.15, चरखारी रोड 09.25/09.27, कुलपहाड़ 09.37/09.38, बेलाताल 09.45/09.47, घुटाई 09.57/09.59, हरपालपुर 10.10/10.12, रोरा 10.22/10.24, मऊरानीपुर 10.34/10.36, रानीपुर रोड 10.46/10.48, तेहरका 11.03/11.05, मगरपुर 11.15/11.17, निवाड़ी 11.27/11.29, बरुआसागर 11.39/11.41, ओरछा 12.43/12.45 से होते हुए 13.10 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी I
5. ट्रेन संख्या 01813  बांदा – कटनी मेला अनारक्षित स्पेशल  12/01/2025 से 16/01/2025,  28/01/2025 से 05/02/2025, 11/02/2025 से 14/02/2025 और 25/02/2025 से 28/02/2025 के मध्य चलेगी.
यह ट्रेन बांदा से 19.10 बजे चलकर डिंगवाई 19.24/19.26, ख़ुरहंद 19.35/19.37, अतर्रा 19.48/19.50, बदौसा 19.59/20.01, भरतकूप 20.18/20.20, शिवरामपुर 20.30/20.32, चित्रकूट धाम कर्वी 20.42/20.44, खोह 20.52/20.53, बहिलपुरवा 21.10/21.12, ओहन 22.00, सतना 01.00/01.05, मैहर 02.18/02.20 से होते हुए 05.15 पर कटनी पहुंचेगी.
6. ट्रेन संख्या 01814 कटनी – बांदा मेला अनारक्षित स्पेशल 13/01/2025 से 17/01/2025,  29/01/2025 से 06/02/2025, 12/02/2025 से 15/02/2025 और 26/02/2025 से 01/03/2025 के मध्य चलेगी.
यह ट्रेन कटनी से 07.00 बजे चलकर मैहर 08.00/08.02, सतना 08.45/08.50, ओहान 11.30, बहिलपुरवा 11.39/11.41, खोह 11.50/11.52, चित्रकूट धाम कर्वी 12.13/12.15, शिवरामपुर 12.25/12.27, भरतकूप 12.37/12.39, बदौसा 12.50/12.52, अतर्रा 13.05/13.07, खुरहंद 13.50/13.52, डिंगवाई 14.30/14.32 से होते हुए 14.50 बजे बांदा पहुंचेगी.
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि झांसी मंडल के संदलपुर-आंतरी स्टेशन के मध्य कट एव कनेक्शन कार्य के कारण निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन,  तथा शॉर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशान  किया जा रहा है जिसका विवरण निम्न प्रकार से है –
गाड़ियों का निरस्तीकरण
क्र.सं. गाडी संख्या स्टेशन से – तक तक आवृति प्रभावी दिनांक फेरे
1. 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – आगरा कैंट प्रतिदिन 20.12.24 से 24.12.24 05
2. 11808 आगरा कैंट- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी प्रतिदिन 20.12.24 से 24.12.24 05
3. 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – आगरा कैंट प्रतिदिन 20.12.24 से 23.12.24 04
4. 11902 आगरा कैंट- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी प्रतिदिन 20.12.24 से 22.12.24 03
5. 11903 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – इटावा प्रतिदिन 20.12.24 से 22.12.24 03
6. 11904 इटावा – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी प्रतिदिन 20.12.24 से 23.12.24 04
गाड़ियों का परिवर्तित मार्ग
क्र.सं. गाड़ी संख्या स्टेशन से – स्टेशन तक आवृत्ति वर्तमान मार्ग परिवर्तन मार्ग वाया प्रारंभिक स्टेशन से तिथि फेरे
1 12644 ह.निजामुद्दीन- तिरुवनंतपुरम शुक्रवार मथुरा-ग्वालियर- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना दिनांक 20.12.24 1
2 12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्को-द-गामा प्रतिदिन मथुरा-ग्वालियर- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना दिनांक 20.12.24 से
21.12.24 2
3 12626 नई दिल्ली- तिरुवनंतपुरम सेंट्रल प्रतिदिन मथुरा-ग्वालियर- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना दिनांक 20.12.24 से
21.12.24 2
4 12708 हजरत निजामुद्दीन-तिरुपति बुधवार, शुक्रवार, रविवार मथुरा-ग्वालियर- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना दिनांक 20.12.24
1
5 12628 नई दिल्ली-क्रान्तिवीर संगोल्लि रायाण्ण प्रतिदिन मथुरा-ग्वालियर- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना दिनांक 20.12.24 से
21.12.24 2
6 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखपट्टणम जंक्शन बुधवार, रविवार मथुरा-ग्वालियर- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना मथुरा-बयाना-सोगरिया-रुठियाई-बीना दिनांक 20.12.24 1
7 12138 फिरोजपुर छावनी -छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस प्रतिदिन मथुरा-ग्वालियर- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना ग्वालियर-गुना-बीना दिनांक 19.12.24 1
8 12618 हजरत निजामुद्दीन-एरणाकुलम प्रतिदिन मथुरा-ग्वालियर- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-भोपाल ग्वालियर-गुना-रुठियाई-मक्सी-भोपाल दिनांक 20.12.24 से
22.12.24 3
9 18238 अमृतसर -कोरबा प्रतिदिन मथुरा-ग्वालियर- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-भोपाल ग्वालियर-गुना-बीना दिनांक 19.12.24 1
10 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर प्रतिदिन मथुरा-ग्वालियर- वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना ग्वालियर-गुना-बीना दिनांक 20.12.24 से
22.12.24 3
11 11123 ग्वालियर -बरौनी प्रतिदिन ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी- कानपुर सेंट्रल ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर सेंट्रल दिनांक 20.12.24 से
22.12.24 3
12 04137 ग्वालियर-बरौनी- बुधवार, रविवार ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी- कानपुर सेंट्रल ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर सेंट्रल दिनांक 22.12.24 1
शॉर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेटिंग
क्र.सं. गाड़ी संख्या स्टेशन से – स्टेशन तक आवृत्ति शॉर्ट टर्मिनेशन/
ओरिजिनेटिंग प्रारंभिक स्टेशन से तिथि फेरे टिप्पणी
1 19666 उदयपुर – खजुराहो प्रतिदिन आगरा कैंट दिनांक 19.12.24 से 22.12.24 4 –
2 19665 खजुराहो – उदयपुर प्रतिदिन आगरा कैंट दिनांक 21.12.24 से 24.12.24 4 –
3 12280 नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी प्रतिदिन ग्वालियर
  दिनांक 20.12.24 से 22.12.24 3 कोहरे के कारण पूर्व से सूचित
4 12279 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-नई दिल्ली प्रतिदिन ग्वालियर
Jhansidarshan.in