• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

महाकुंभ 2025 में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चलेगी स्पेशल ट्रेन

ByNeeraj sahu

Dec 18, 2024

(1)
महाकुंभ 2025 में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चलेगी स्पेशल ट्रेन

महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे हर संभव प्रयास कर रही है. श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ नियंत्रण के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसी क्रम में रेलवे बोर्ड की अनुमति के साथ उत्तर मध्य रेलवे द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से सूबेदारगंज के लिए एक कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है.

ट्रेन संख्या 01801/01802 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – सूबेदारगंज – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी कुंभ मेला स्पेशल 04/01/2025 से 23/02/2025 के मध्य हर शनिवार और रविवार को चलेगी.

ट्रेन संख्या 01801 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – सूबेदारगंज कुंभ मेला स्पेशल वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से सुबह 06:10 बजे प्रस्थान करेगी और चिरगांव (06:42/06:43), मोंठ (07:01/07:02), एट जंक्शन (07:26/07:27), उरई (07:48/07:50), काल्पी (08:13/08:14), पुखरायां (08:28/08:30), गोविंदपुरी (10:05/10:10), बिंदकी रोड (11:03/11:05), फतेहपुर (11:40/11:42), खागा (12:10/12:12), सिराथू (12:35/12:37), भरवारी (12:58/13:00) से होते हुए 13:45 पर सूबेदारगंज तक पहुंचेगी.

वहीं, ट्रेन संख्या 01802 सूबेदारगंज – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी कुंभ मेला स्पेशल सूबेदारगंज से दोपहर 14:45 बजे प्रस्थान करेगी और भरवारी (15:20/15:22), सिराथू (15:43/15:45), खागा (16:15/16:17), फतेहपुर (16:48/16:50), बिंदकी रोड (17:25/17:27), गोविंदपुरी (18:35/18:40), पुखरायां (19:33/19:35), काल्पी (19:49/19:50), उरई (20:15/20:17), एट जंक्शन (20:36/20:37), मोंठ (21.01/21.02), चिरगांव (21.20/21.21) से होते हुए 22:35 पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तक पहुंचेगी.

इस ट्रेन का संचालन महाकुंभ 2025 में जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक और समयबद्ध बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।

(2)
तेज़ी से डिजिटलीकरण की ओर बढ़ता झाँसी मंडल
झाँसी मंडल के सभी टिकट काउंटरो पर क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा उपलब्ध

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में झाँसी मंडल यात्री सुविधाओं में निरंतर विकास के साथ-साथ डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है I मंडल के सभी स्टेशनों पर अनारक्षित खिड़की हो या आरक्षण खिड़की दोनों प्रकार के काउंटर पर डिजिटल भुगतान हेतु QR code सुविधा भी उपलब्ध करा दी गयी है I उक्त सुविधा क्रियान्वयन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में किया गया है, जिस पर उनके द्वारा विशेष बल दिया गया I उक्त सुविधा से यात्रियों को लेनदेन के दौरान होने वाली फुटकर पैसे आदि समस्याओं से स्थायी निदान मिल गया है, साथ ही टिकट खरीद और भुगतान राशी में कोई अंतर / भूल चूक जैसी संभावित समस्याएं भी ख़त्म हो गयी हैं I
उल्लेखनीय है की उक्त सुविधा के उच्चतम प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंडल के झाँसी तथा ग्वालियर स्टेशन पर एक विशेष काउंटर चिन्हित किया गया है, जिस पर मात्र कैशलेस लेनदेन ही किये जा रहे हैं, जबकि मंडल के सभी स्टेशनों पर सभी काउंटर्स पर QR code सुविधा वैकल्पिक रूप से उपलब्ध है I उक्त सुविधा से यात्री को सिर्फ QR code स्कैन करना होता है, जिसमें बाकी सभी डाटा जैसे राशी आदि पहले से ही उपलब्ध होता है , जिससे लेनदेन एकदम सटीक, बिना किसी भूल-चूक, पारदर्शिता के साथ संभव हो जाता है I जिसके साथ ही आप सभी यात्रिगन भारत सरकार के डिजिटल अभियान में अपना महत्वपूर्ण भागीदारी भी सुनिश्चित करते हैं I

इस सुविधा से यात्रीगण यूपीआई ऐप के माध्यम से भुगतान कर रेलवे टिकट खरीद पा रहे हैं। आसान टिकट वितरण में यूपीआई ऐप के माध्यम से भुगतान यात्री सुविधाओं के विकास में अहम योगदान दे अदा रहा है।
(3)
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है की गाड़ी संख्या 01891 /01892 ग्वालियर- इटावा, 01893/01894 ग्वालियर- कैलारस, 01895/01896 ग्वालियर- कैलारस, 01897/01898 ग्वालियर-कैलारस को दिनांक 25.12.2024 से मेमो रैक के स्थान पर आईसीएफ ICF रैक से संचालित किया जाएगा I जिसमें सामान्य श्रेणी के 06 कोच तथा एसएलआर का 01 को सहित कुल 7 ICF कोच होंगे I उपरोक्त गाड़ियों का संचालन अग्रिम सूचना तक आईसीएफ ICF कोच के साथ ही किया जाएगा
(4)
रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है की गाड़ी संख्या 01891 /01892 ग्वालियर- इटावा, 01893/01894 ग्वालियर- कैलारस, 01895/01896 ग्वालियर- कैलारस, 01897/०१८९८ ग्वालियर-कैलारस को दिनांक 25.12.2024 से मेमो रैक के स्थान पर आईसीएफ ICF रैक से संचालित किया जाएगा I जिसमें सामान्य श्रेणी के 06 कोच तथा एसएलआर का 01 को सहित कुल 7 ICF कोच होंगे I उपरोक्त गाड़ियों का संचालन अग्रिम सूचना तक आईसीएफ ICF कोच के साथ ही किया जाएगा

Jhansidarshan.in