उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में आज पेंशनर्स दिवस का आयोजन प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट झांसी के नवीन सभागार में आयोजित किया गया।
पेंशनर्स दिवस के अवसर पर अस्सी वर्ष से अधिक आयु के समस्त पेंशनरो को मुख्य कोषाधिकारी झांसी अनिल कुमार मिश्रा द्वारा शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया एवं सभी की दीर्घ आयु की कामना की गयी। पेंशनरो द्वारा अपनी-अपनी समस्याओं से प्रभारी जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, जिसका निस्तारण कराये जाने हेतु प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य कोषाधिकारी झांसी द्वारा आश्वासन दिया गया कि अतिशीघ्र सभी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए0के0 सिंह, जनपद के आहरण वितरण अधिकारी सहित विभिन्न पेंशनर्स एसोसिऐशन झांसी के पदाधिकारियों के साथ पेंशनरों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में आज पेंशनर्स दिवस का आयोजन
