• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*बिजली बकाया दारी ओटीएस कैम्प में पहले दिन हुए साठ आवेदन काटे गए पच्चीस संयोजन*

ByNeeraj sahu

Dec 17, 2024

बिजली बकाया दारी ओटीएस कैम्प में पहले दिन हुए साठ आवेदन काटे गए पच्चीस संयोजन

पूँछ झाँसी कस्बा पूँछ में आज विद्युत विभाग के द्वारा ओटीएस कैप्म का आयोजन किया गया जिसमें पहले दिन करीब 60 आवेदन बिजली बिल बकायादारो के द्वारा शत प्रतिशत ब्याज माफी के लिए किया गया वही बिजली विभाग के द्वारा आज करीब साढ़े तीन लाख रुपये की बसूली की गई वही कैम्प के दौरान करीब 25 संयोजनों को विच्छेदित किया गया बताते चले कि बिजली विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को बकायादारी से मुक्त होने के लिए एक मुश्त जमा योजना शत प्रतिशत ब्याज माफी के साथ जमा करने केलिए ओटीएस योजना को आरम्भ किया है वही 15 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक बिजली उपभोक्ता इस योजना का लाभ अर्जित कर सकते है इस दौरान मुख्य रूप से उपखण्ड अधिकारी मोंठ हिमांशु यादव, अवर अभियंता मोमराज सिंह, कैसियर बृजेन्द्र कुमार, लाइन मैन अंकित सविता, कुँवर सिंह, शंकर सिंह, बलजीत सिंह, शुसील कुमार, योगेंद्र, संजीव खान, रविन्द्र, प्रदीप, सहित मीटर रीडर अमित भरद्वाज, अभिषेक कुमार, सोनू यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ 

Jhansidarshan.in