साहू समाज का परिचय सम्मेलन 22 दिसंबर को, 1300 युवक युवती देंगे परिचय।
मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित अनेक अतिथि आमंत्रित।
भोपाल । मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा द्वारा 22 दिसंबर को भोपाल के वासुदेव गार्डन रीगल सिविक सेंटर अवधपुरी में परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश के मीडिया प्रभारी विवेक साहू ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद जी साहू के नेतृत्व में एवं अयोजन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू (10 नं) स्वागत समिति के *अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू इंदौर ,कार्यक्रम संयोजक एवं भोपाल जिला साहू समाज के अध्यक्ष रविंद्र साहू (झूमरवाला),राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक अध्यक्ष महिला मंडल श्रीमती आभा साहू अपनी टीम के साथ सम्मेलन की तैयारी में जुटे हुए हैं।
प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक साहू ने बताया की परिचय सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय मोहन यादव जी,पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह जी चौहान,केंद्रीय मंत्री तोखन साहू जी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी,राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह जी,प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग जी, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव,अ.भ.तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय दत्त जी क्षीरसागर,भोपाल सांसद आलोक शर्मा,छिंदवाड़ा सांसद विवेक साहू (बंटी),प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा,कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी,सिंगरौली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप शाह,विधायक रामनिवास शाहसाहू समाज के विभिन्न प्रदेशों के अध्यक्ष राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक पदाधिकारी आमंत्रित है।
प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू ने बताया की 21 दिसंबर 2022 को आयोजन समिति के सदस्यों के सम्मान समारोह का अयोजन किया गया हैं एवं परिचय सम्मेलन 22 दिसंबर को संपन्न होगा। सम्मेलन में लगभग 1300 बायोडाटा प्राप्त हो चुके हैं पूरे प्रदेश में बड़े उत्साह के साथ सम्मेलन की तैयारी चल रही है सभी जिलों तहसीलों एवं अन्य स्थानों पर समाज के कार्यकर्ता पूरे लगाने में उत्साह के साथ सम्मेलन को सफल बनाने में जुटे हुए। परिचय सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से भी प्रतिभागी उपस्थित होंगे तथा विदेशों में कार्यरत युवक युक्तियां भी परिचय सम्मेलन में अपना परिचय देने आ रहे हैं ।
आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू (10 नं)ने समस्त बंधुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर परिचय सम्मेलन को सफल बनाएं।