अनुदान पर कृषि यंत्रों को लेने के लिए आवेदन शुरू, अधिक से अधिक किसान आवेदन करना सुनिश्चित करें
** 20 दिसम्बर तक आवेदन करने का निर्धारित किया गया है समय
** कृषि विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सकते है किसा
झांसी: उप कृषि निदेशक एमपी सिंह ने बताया कि कृषि विभाग की योजनाओं के तहत विभिन्न आधुनिक कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 6 से 20 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। यह आवेदन पोर्टल पर आनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे।
योजनाओं के तहत उपलब्ध यंत्रों में पोटैटो डिगर, रोटावेटर, सुपर सीडर, मल्टीक्राप थ्रेशर, पावर टिलर, फार्म मशीनरी बैंक, कृषि ड्रोन, और अन्य आधुनिक उपकरण शामिल हैं। योजनाओं के तहत किसान, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े स्वयं सहायता समूह और एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) भी आवेदन कर सकते हैं।
बुकिंग के लिए यंत्र की श्रेणी के आधार पर शुल्क निर्धारित किया गया है। 100,000 रुपये तक के यंत्रों पर बुकिंग शुल्क 2,500 रुपये और 100,001 रुपये से अधिक के यंत्रों पर 5,000 रुपये है। बुकिंग के बाद,लक्ष्य से अधिक आवेदन आने पर लाभार्थियों का चयन जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा ई-लाटरी के माध्यम से किया जाएगा।
चयनित न होने वाले आवेदकों की बुकिंग राशि वापस कर दी जाएगी। कृषि ड्रोन और कस्टम हायरिंग सेंटर (ग्रामीण उद्यमी) के लिए आवेदन दर्शन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।
उप कृषि निदेशक डा. एम पी सिंह ने बताया कि 06 दिसम्बर से आवेदन प्रक्रियाएं शुरू हो गई हैं और 20 दिसंबर तक जारी रहेगी। इच्छुक किसान व अन्य लोग आवेदन कर कृषि यंत्रों को लेकर सकते हैं। इसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभ मिलेगा।