• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कमला माॅर्डन नर्सिंग इंस्टीट्यूट में फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का हुआ भव्य आयोजन

ByNeeraj sahu

Dec 13, 2024

कमला माॅर्डन नर्सिंग इंस्टीट्यूट में फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का हुआ भव्य आयोजन

सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गीत-संगीत से गूंजा मंच, विद्यार्थियों ने दिखाया अपना हुनर

झांसी। आज माॅर्डन ग्रुप आॅफ इस्टीट्यंशस के विशाल सभागार में कमला मार्डन नर्सिंग इस्टीट्यूट में फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। नर्सिंग विभाग के विद्यार्थियों ने गीत-संगीत, समूह नृत्य, और विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए मनोरंजन का अवसर था, बल्कि सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच सामंजस्य स्थापित करने का भी एक प्रयास था। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष एम.जी.आई. कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन, संस्थापक अध्यक्ष के.एम.एन.आई. डा. विनोद मिसुर्रया एंव संस्थापिका एम.जी.अंाई. श्रीमती शांति विश्वनाथन ने संयुक्त रूप से सादगी के साथ की । मुख्य अतिथि डा. रजत मिर्सुरया चैयरमैन, कमला सुपरस्पेशयलिटी हाॅस्पिटल एंव डा. अर्चना मिर्सुरया डायरेक्टर कमला सुपरस्पेशयलिटी हाॅस्पिटल की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में एम.जी.आई. चैयरमैन डा. रोहिन विश्वनाथन एंव उपाध्यक्षा श्रीमती अंशिता विश्वनाथन प्रबंध निदेशक अपूर्व शुक्ला एंव सचिव श्रीमती रतना विश्वनाथन उपस्थित रही।

मुख्य अतिथि डा.रजत मिसुर्रया ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, आप सभी देश के भविष्य हैं और नर्सिंग जैसे क्षेत्र में आपकी भूमिका समाज को नई दिशा देने में अहम है। ऐसे आयोजनों से छात्रों का आत्मविश्वास और रचनात्मकता बढ़ती है।
संस्थान के प्राचार्य डा. रोबिन जोसेफ ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, सफलता का मार्ग कठिनाइयों से होकर गुजरता है, लेकिन मेहनत और लगन से इसे हासिल किया जा सकता है। नर्सिंग एक सेवा का क्षेत्र है, और इसे अपनाने वाले छात्रों में अनुशासन और करुणा का होना आवश्यक है। आप सभी समाज के लिए प्रेरणा बनें।

कार्यक्रम के दौरान नए छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं, छात्रों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। समूह नृत्य, एकल गायन, और हास्य नाटकों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। सीनियर छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और कॉलेज के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों के स्वागत में विशेष प्रस्तुति दी गई, जिसमें उन्होंने टीम वर्क और आत्मीयता का संदेश दिया। आयोजन का समापन पुरस्कार वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। सभी ने कार्यक्रम को यादगार और प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से माॅर्डन काॅलेज, निदेशक माॅर्डन काॅलेज झांसी प्रबध्ंान विभाग डा. प्रवीण गुप्ता, प्राचार्य असद अहमद, माॅर्डन महाविद्यालय प्राचार्य नरेन्द्र त्रिपाठी, नर्सिग विभाग के समस्त स्टाफ सदस्यों सफल कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। कार्यक्रम का समापन जूनियर छात्रों द्वारा सीनियर्स को शुभकामनाएं देते हुए और उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हुआ।

Jhansidarshan.in