जर्जर निर्माणों के मलबे की नीलामी 20 दिसम्बर को
झांसी: अध्यक्ष, नीलामी समिति/प्रभारी अधिकारी, नजारत, झांसी द्वारा अवगत कराया गया है कि माननीय जनपद न्यायाधीश झॉसी के आदेशानुसार नीलामी समिति, जनपद न्यायालय, झॉसी द्वारा जनपद न्यायाधीश के शासकीय आवास परिसर में स्थित निष्प्रयोज्य मलबे की नीलामी लोक निर्माण विभाग, झाँसी द्वारा दिनांक 20 दिसम्बर 2024 को समय सायं 4.30 बजे समिति के सदस्यों के समक्ष अध्यक्ष, नीलामी समिति/विशेष न्यायाधीश (द०प्र०क्षे०), झांसी के विश्राम कक्ष में सम्पन्न होगी। नीलामी के इच्छुक व्यक्ति अधिक जानकारी हेतु जनपद न्यायाधीश, झांसी की वेबसाइट पर देख सकते हैं।