• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कोटरा में सरकार आपके द्वार गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत डीएम एसपी ने जन चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं

ByNeeraj sahu

Dec 5, 2024

कोटरा में सरकार आपके द्वार गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत डीएम एसपी ने जन चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं

जालौन :० नगर पंचायत कोटरा में सरकार आपके द्वार गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत जन चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी।आज जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार के द्वारा ग्रामीणों से सीधे संवाद कर नगर पंचायत में हुए कार्यों का सत्यापन किया। नगर पंचायत में हैंडपंप, नाली, खड़ंजा, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन, महिला सम्मान, महिला सुरक्षा, महिला सशक्तीकरण आदि व्यवस्थाओं के बारे में नगर वासियों से जानकारी ली। नगर वासियों द्वारा पेयजल की समस्या, नारी वार्ड में साफ सफाई व आसरा कॉलोनी में विद्युत कनेक्शन न होने की समस्या रखी। जिलाधिकारी ने कहा कि आप द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, नारी सशक्तिकरण, साफ सफाई, पानी निकासी, पेयजल आदि बिंदुओं पर शिकायत व सुझाव प्राप्त हुए हैं, उसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। आज सभी अधिकारी मौक़े पर ही जन समस्याओं व शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कर समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का बिना किसी भेदभाव के सभी पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि गौ संरक्षण और गोवंशों की देखभाल अच्छे से करें। कोई भी गौवंश निराश्रित न घूमे, इसके लिए कैटल कैचर के माध्यम से पकड़कर संबंधित गौशाला में संरक्षित करें। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त, जीरो टॉलरेंस नीति के तहत विकास कार्य गुणवत्तापरक और पारदर्शी तरीके से कार्य कराए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के तहत पात्र लाभार्थियों की सूची बनाई जाएगी और ग्राम पंचायत पर चस्पा भी की जाएगी जिसमे पात्र लाभार्थी अपना नाम देख सकते है, अगर सूची में कोई भी आपत्ति होती है तो लिखित तौर पर आपत्ति दर्ज कराये। जिसका निराकरण करने के उपरान्त ही अंतिम सूची होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान करना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश है कि समस्या का गुणवत्तापरक निस्तारण हो, शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान हो जाये तभी शिकायत अंतिम रूप से निस्तारित मानी जायेगी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर वासियों को कहा कि हर व्यक्ति की सुरक्षा और हर समस्या का हर संभव निदान किया जाएगा। केंद्र राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/सदर उप जिलाधिकारी नेहा ब्याडवाल, जिला विकास अधिकारी रामेंद्र चौबे, अधिशासी अधिकारी उमाकांत, अध्यक्ष सियाशरण व्यास आदि सहित संबंधित अधिकारी/कर्मचारी व वार्ड सभासद मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in