• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दतिया-सोनागिर रेलखंड में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग का कार्य हुआ संपन्न

ByNeeraj sahu

Dec 4, 2024

दतिया-सोनागिर रेलखंड में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग का कार्य हुआ संपन्न

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में झाँसी मंडल द्वारा दतिया-सोनागिर रेलखंड में ऑटोमैटिक सिग्नलिंग की कमीशनिंग का कार्य संपन्न कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह कमीशनिंग डाउन लाइन पर 11.26 किमी और अप लाइन पर 14.02 किमी क्षेत्र को कवर करती है।

 

उल्लेखनीय है की उक्त संस्थापन के उपरान्त धोलपुर-बीना सेक्शन के मध्य डाउन दिशा में 53.1 किमी तथा उप दिशा में 55.86 किमी की मंडल की संबसे लम्बी आटोमेटिक सिग्नल्लिंग संस्थापित की गयी है I अगले माह मंडल द्वारा सोनागिर-कोटरा-डबरा रेलखंड के मध्य आटोमेटिक सिग्नल्लिंग का कार्य संपन्न किया जाना है, जिससे खजराहा से आन्तरि स्टेशन तक सिगनलिंग सिस्टम पूर्णतः आटोमेटिक हो जाएगा I

 

कमीशनिंग की मुख्य विशेषताओं में EI बेस्ड आटोमेटिक हट्स LSC-21 (नया भवन) और LSC-22 व LSC-23 का संस्थापन किया गया जो की दतिया–सोनागिर खंड में इंटरमीडिएट ब्लॉक हट्स (IBH) के रूप में काम करेंगे। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (EI) का परिवर्तन: दतिया सेंट्रल और एंड कैबिन्स तथा सोनागिर सेंट्रल और एंड कैबिन्स में EI का सफलतापूर्वक परिवर्तन किया गया।मौजूदा समपार फाटक में सुधार: इंजीनियरिंग लेवल क्रॉसिंग (LC) 382 और 385 को इंटरलॉक किया गया। इस कार्य के अंतर्गत सड़क उपयोगकर्ताओं हेतु संरक्षा सुधार के क्रम में 02 समपार फाटक भी इंटरलॉक किये गए I

 

यह महत्चपूर्ण कार्य उप मुख्य सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक  अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम इंजिनीयर (मेन लाइन) श्री विष्णु शंकर गुप्ता सहित परिचालन एवं सिग्नल एवं टेलिकॉम के कर्मचारियों व पर्यवेक्षकों के अहम् योगदान से संपन्न हुआ I यह उपलब्धि मंडल के मैन लाइन की संचालन क्षमता, संरक्षा, सुरक्षा और उन्नत संचार प्रणाली को मजबूत करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। दतिया-सोनागिर रेलखंड में स्वचालित ब्लॉक सेक्शन की कमीशनिंग रेलवे अवसंरचना के आधुनिकीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है I

 

Jhansidarshan.in