• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कृषक फसल बीमा पोर्टल (www.pmfby.gov.in) के माध्यम से रबी फसल का बीमा करायें 31 दिसंबर, 2024 तक

ByNeeraj sahu

Dec 4, 2024

कृषक फसल बीमा पोर्टल (www.pmfby.gov.in) के माध्यम से रबी फसल का बीमा करायें 31 दिसंबर, 2024 तक

उप कृषि निदेशक द्वारा जनपद के समस्त किसान भाईयों को सूचित किया गया है कि रबी मौसम 2024-25 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 है। भारत सरकार एवं उ०प्र० सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ऋणी कृषक का बीमा सम्बंधित शाखा से किया जायेगा, साथ ही रबी मौसम में कृषकों द्वारा जिस फसल पर के०सी०सी० बनाया गया है, यदि इसके अलावा कृषकों द्वारा कोई अन्य फसल बुवाई की गई हो, तो उसकी सूचना सम्बंधित शाखा को उपलब्ध करा दे। गैर-ऋणी कृषकों द्वारा अपनी फसलों का बीमा कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज (आधार कार्ड, बैंक पास बुक, भूमि संबंधित दस्तावेज, फसल बुवाई प्रमाण पत्र, एवं मोबाइल नम्बर) लेकर जनसेवा केन्द्र, संबंधित बैंक शाखा एवं फसल बीमा पोर्टल (www.pmfby.gov.in) से 31 दिसंबर, 2024 तक करा सकते है। बीमा कराने हेतु फसलवार कृषक द्वारा रबी 2024-25 में प्रीमियम दर 1.5 प्रतिशत बीमित राशि का निर्धारित है।

Jhansidarshan.in