• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ ई-लॉटरी के माध्यम समूह को मिले यंत्र, सीडीओ ने दी किसानों को बधाई

ByNeeraj sahu

Dec 3, 2024

सब मिशन ऐग्रिकल्चर मैकेनाइजेशन योजना अंतर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर का लाभ मिला जय बुन्देलखंड किसान सेवा समिति ग्राम आक्सेव को, सदस्यों का खिला चेहरा

** पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ ई-लॉटरी के माध्यम समूह को मिले यंत्र, सीडीओ ने दी किसानों को बधाई

** विकास भवन सभागार में सीडीओ ने ई-लॉटरी के माध्यम से किया शुभारंभ

** जनपद में 01 कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए 02 कृषकों ने किया ऑनलाइन आवेदन, निकली गई कंप्यूटर के माध्यम से ई-लॉटरी

मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने आज विकास भवन सभागार में ई-लॉटरी के माध्यम से सब मिशन ऐग्रिकल्चर मैक्नाइजेशन योजना अंतर्गत कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने वाले एफपीओ एवं समूह के कृषकों की ई-लॉटरी के माध्यम से यंत्रों का वितरण सुनिश्चित किया।
ई-लॉटरी का शुभारंभ करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री जुनैद अहमद ने कहा की शासन द्वारा कृषि यंत्र वितरण के लिए लाभार्थी चयन में ‘पहले आओ पहले पाओ’ व्यवस्था को समाप्त कर प्राप्त आवेदन के लिए बुकिंग में ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी के चयन की व्यवस्था शुरू की गई है, जिसके माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता से किसान सस्ते में खेती कार्य को और प्रभावशाली बनाने के लिए कृषि यंत्र (एग्री मशीन) खरीद सकेंगे जिसमें सरकार किसानों को भारी सब्सिडी दे कर आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए प्रेरित कर रही है।
सीडीओ ने ई-लॉटरी के माध्यम से कस्टम हायरिंग सेंटर (CHC) अनुदान से प्राप्त करने वाले जय बुन्देलखण्ड किसान सेवा समिति ग्राम अक्सेव तहसील मऊरानीपुर को बधाई और शुभकामनाएं दी, उन्होंने। उनके उज्जवल भविष्य की मनोकामना करते हुए अन्य किसानों को भी ई-लॉटरी के माध्यम से उच्च तकनीकी वाले कृषि यंत्रों को खरीदने के लिए प्रेरित करने की सलाह दी।
मुख्य विकास अधिकारी को अवर अभियंता संजय कुमार ने बताया कि आज जनपद में सब मिशन ऐग्रिकल्चर मेक्नाइजेशन योजना अंतर्गत 01 लक्ष्य के सापेक्ष 02 एफपीओ/किसान समूह के किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया। उन्होंने कृषि यंत्र पाने वाले किसानों को शुभकामनाएं देते हुए अन्य किसानों को भी कृषि यंत्र क्रय करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु प्रेरित करने का सुझाव दिया।
इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी केके मिश्रा, डीआईओ एनआईसी आसिफ खान, समिति सदस्य पुष्पेंद्र सिंह, आत्माराम, पूरन लाल, गुंजी लाल, वीर सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ दीपक कुशवाहा, लल्ला सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in