सूचना का अधिकार अधिनियम हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन विकास भवन सभागार में 29 नवम्बर को
आवेदनों/प्रथम अपीलों को आॅनलाइन प्राप्त किये जाने हेतु वेब पोर्टल https:rtionline.up.gov.in के समुचित क्रियान्वयन सम्बन्धी जानकारी दी जायेगी
झांसी: अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/नोडल अधिकारी (जनसूचना) वरुण कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा मण्डल/जनपद स्तर पर तैनात जन सूचना अधिकारियों/प्रथम अपीलीय अधिकारियों को सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 व उ0प्र0 सूचना का अधिकार नियमावली 2015 तथा आवेदनों/प्रथम अपीलों को आॅनलाइन प्राप्त किये जाने हेतु वेब पोर्टल https:rtionline.up.gov.in के समुचित क्रियान्वयन के सम्बन्ध में दिनांक 29 नवम्बर 2024 की अपरान्ह 12 बजे से 03 बजे तक आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के समस्त कार्यालयों में तैनात जन सूचनाधिकारियों/प्रथम अपीलीय अधिकारियों को प्रतिभाग करने के निर्देश दिये गये है।
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/नोडल अधिकारी (जनसूचना) ने मण्डल/जनपद स्तर पर तैनात समस्त जन सूचनाधिकारियों/प्रथम अपीलीय अधिकारियों को सूचित किया है कि दिनांक 29 नम्बर 2024 को अपरान्ह 12 बजे विकास भवन सभागार में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 व उ0प्र0 सूचना का अधिकार नियमावली 2015 तथा आवेदनों/प्रथम अपीलों को आॅनलाइन प्राप्त किये जाने हेतु वेब पोर्टल https:rtionline.up.gov.in के समुचित क्रियान्वयन हेतु आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।