अंतर विभागीय T20 लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट विजेता को पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह*
सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में रेलवे की अंतर विभागीय T-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फाइनल मैच ऑपरेटिंग और इंजीनियरिंग की टीमों के बीच खेला गया जिसमें इंजीनियरिंग टीम ने 214 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया
I इंजिनीयरिंग विभाग के हर्ष ठाकुर ने 77 रन, विवेक राज मिश्रा ने 69 और शिवाकांत मिश्रा ने 55 रनों का योगदान दिया। ऑपरेटिंग की ओर से धीरू राजपूत ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑपरेटिंग टीम 14वें ओवर में 80 रनों पर ढेर हो गई। जिसमें अमित मिश्रा ने सर्वाधिक 30 रनों का योगदान दिया। इंजीनियरिंग टीम की ओर से जी विश्वनाथन ने एक रन देकर चार विकेट और हर्ष ठाकुर ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए। इंजीनियरिंग टीम ने यह फाइनल मैच 134 रनों से जीतकर अंतर विभागीय T20 लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट अपने नाम किया । फाइनल मुकाबले के प्रायोजक एलेन हाउस पब्लिक स्कूल द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हर्ष ठाकुर को दिया गया एवं टूर्नामेंट के अग्रवाल स्पोर्ट्स सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार विवेक राज मिश्रा को दिया गया I टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बॉलर का पुरस्कार हिम्मत सिंह तथा सर्वश्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार विजय मिश्रा को दिया गया।
फाइनल मुकाबला के उपरांत पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह मे मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा पी पी शर्मा, मुख्य कारखाना प्रबंधक वर्कशॉप अजय कुमार श्रीवास्तव, मुख्य कारखाना प्रबंधक आर सी एन के अतुल कनौजिया, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय आशुतोष चौरसिया ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जनसंपर्क अधिकारी झांसी मंडल मनोज कुमार सिंह, मुख्य संपादक दैनिक अमर उजाला अमरनाथ, माउंट लिट्रा जी के प्रबंध निदेशक डॉ रोहित पांडे, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खांडेकर , अशोक सेन पाली इत्यादि उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण से पूर्व सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने टूर्नामेंट उनकी संपूर्ण जानकारी दी, जिसमें उन्होंने बताया कि इस टूर्नामेंट में 18 टीमों के लगभग 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, मैच की लाइव स्कोरिंग की गई जिसे लगभग 45000 लोगों ने देखा। समापन समारोह में माउंट लिट्रा जी स्कूल के छात्रों द्वारा संगीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया कर उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
अतिथियों का स्वागत कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद सईद, बृजेंद्र यादव,संजीव परिहार,नीरज वर्मा,मो शरीफ, संतोष कुमार वर्मा, नीरज त्रिपाठी,दीपक अहिरवार, जितेंद्र कुमार रैकवार अनिरुद्ध सिंह यादव, तेज सिंह मीणा, वहीद खान, छोटे लाल यादव,भवानी शंकर आदि ने स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन आफाक अहमद एवं शैलेंद्र संज्ञा ने संयुक्त रूप से किया।
आए हुए अतिथियों का आभार रेल संस्थान अध्यक्ष एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बृजेश कुमार चतुर्वेदी ने व्यक्त किया।