• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत, मजदूरी से खेत में काम करने जा रहा था…

ByNeeraj sahu

Nov 27, 2024

ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत, मजदूरी से खेत में काम करने जा रहा था

पूंछ। थाना क्षेत्र में विगत रात ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई, वह मजदूरी से एक खेत में सिंचाई करने जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जांच भेज दिया।
बताया गया है कि पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम सिकन्दरा निवासी गणपत उर्फ कल्लू वर्मा मंगलवार रात गांव के ही एक किसान के खेत में मजदूरी से सिंचाई करने के लिये घर से निकला था। जब पूरी रात वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी।

बुधवार तड़के सुबह परिजनों को उसका शव चितगुवां रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है। हालांकि, परिजन रेल दुर्घटना से मौत की बात कह रहे हैं लेकिन इसकी जांच की जा रही है।

बताया कि गणपत के दो बेटे तथा दो बेटियां हैं। एक बेटी की शादी हो गई थी तथा दूसरी बेटी की शादी के लिए वह मेहनत मजदूरी करके एक-एक पाई जोड़ रहा था। गणपत के पास चार बीघा जमीन है, जिसमें की गई तिली और उड़द की फसल नष्ट हो गई थी। घर के मुखिया की मौत से परिजनों में शोक का माहौल है।

Jhansidarshan.in