• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*उपजिलाधिकारी अवनीश तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण*

ByNeeraj sahu

Nov 18, 2024

*उपजिलाधिकारी अवनीश तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण*

बामौर झांसी।। तहसील गरौठा क्षेत्रांतर्गत ब्लॉक बामौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बामौर का उपजिलाधिकारी अवनीश तिवारी ने वार्ड रूम, कोल्ड चैन, ऑब्जर्वर रूम, इमरजेंसी वार्ड, शौचालय, बाथरूम सहित स्वास्थ्य केंद्र के हर पटल का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी को सीएचसी पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं, जिसके लिए उन्होंने सीएचसी प्रभारी के कार्य की सराहना की।
उन्होंने सीएचसी के हर पटल का बारीकी से निरीक्षण किया।
उन्हें इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता मिली। मरीजों से भी सीएचसी पर मिलने वाले उपचार के बारे में सवाल जवाब किए गए जवाब सुनकर उपजिलाधिकारी संतुष्ट नजर आए।
इसके अलावा उन्होंने सीएचसी की कोल्ड चैन को देखा, जहां वैक्सीन को सुरक्षित रखे जाने के लिए फ्रिजर पर्याप्त संख्या में मिले। सीएचसी के बाथरूम, शौचालय भी चमकते हुए मिले। इनमें पानी और प्रकाश की पर्याप्त उपलब्धता पाई गई। निरीक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्ट, ग्रामीण एडिटर कृष्ण कुमार 

Jhansidarshan.in