वृहद विधिक साक्षरता/सेवा शिविर आयोजन सम्बन्धी बैठक 12 नवम्बर को
झांसी: अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि दिनांक 19 नवम्बर 2024 को जनपद झांसी में मेगा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सम्बन्धित विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं का चिन्हीकरण व प्रचार-प्रसार किया जाना प्रस्तावित है। उक्त शिविर की तैयारी एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु सम्बन्धित नोडल अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक दिनांक 12 नवम्बर 2024 को अपरान्ह 2.30 बजे विकास भवन सभागार, झांसी में आयोजित की जायेगी।