पीड़ित ने मारपीट में पुलिस पर करवाई न करने का लगाया आरोप
कोंच(जालौन) मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के बाद पीड़ित ने आज मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया, करीब दर्जन भर लोगों ने बीच रास्ते से उसे उठाकर अगवा किया और बुरी तरह मारा-पीटा जिससे वह लहूलुहान हो गया। ये मामला ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में हुई आगजनी से जुड़ा बताया जा रहा है।
गांव विरगुवां बुजुर्ग निवासी शैलेंद्र सिंह निरंजन पुत्र भगतसिंह ने कोंच ब्लॉक के बीडीओ से विभिन्न गांवों में क्षेत्र पंचायत निधि से कराए गए कुछ कामों में धन का गोलमाल करने के आरोप लगाते हुए जनसूचना मांगी थी। शैलेंद्र ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उक्त आरटीआई को लेकर ब्लॉक प्रमुख से जुड़े कुछ लोग नाराज हो गए और 6 नवंबर को उसे रास्ते में रोककर बुरी तरह मारा-पीटा तथा चार पहिया वाहन से अगवा कर ब्लॉक ले गए जहां फिर से उसकी मारपीट की और उसे झूठा फंसाने के लिए ब्लॉक प्रमुख कार्यालय में आगजनी की घटना को अंजाम दिया। उसने अपने साथ हुई मारपीट की घटना की शिकायत पुलिस से भी की लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। शैलेंद्र ने बताया कि उसने न्याय की आस में मुख्यमंत्री को शिकायत भेजी है, अगर फिर भी न्याय नहीं मिला तो वह पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन का रास्ता अख्तियार करने को मजबूर होगा।