• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से QR कोड के उपयोग कर किराया भुगतान हेतु आम जनमानस को किया जागरूक

ByNeeraj sahu

Nov 8, 2024
oplus_8192

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से QR कोड के उपयोग कर किराया भुगतान हेतु आम जनमानस को किया जागरूक

QR code के माध्यम से आसान हुआ लेनदेन, यात्री तथा रेलकर्मी दोनों को राहत

टिकट बुकिंग आरक्षित / अनारक्षित टिकट काउंटर पर उपलब्ध हुई QR code के माध्यम से भुगतान सुविधा I

 

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में झाँसी मंडल यात्री सुविधाओं में निरंतर विकास के साथ-साथ डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है I मंडल के बुकिंग व आरक्षण कार्यालय में अनारक्षित तथा आरक्षित टिकट खरीद हेतु डिजिटल लेनदेन की शुरुवात तो पहले ही की जा चुकी है I

इसी क्रम में सभी जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य आज दिनांक : 08.11.24 को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के आदेशानुसार मंडल के ग्वालियर स्टेशन पर QR कोड के माध्यम से सरल लेनदेन के सम्बन्ध में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया I नुक्कड़ नाटक की थीम “मेरा मोबाइल, मेरी रेल, मेरा टिकट“ रही I नाटक के माधाम से आम जनमानस के मध्य सरल लेनदेन हेतु प्रस्तुति की गयी तथा उपयोग का डेमो भी कराया गया I नुक्कड़ नाटक का आयोजन वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में रजनीश श्रीवास्तव, सुभाष बाबु खत्री, शैलेन्द्र दुबे, सिद्धार्थ सहरिया, सुधीर मिश्र, शैफाली साहू एवं अनीता वर्मा द्वारा किया गया I

उल्लेखनीय है कि अब मंडल के सभी स्टेशनों पर अनारक्षित खिड़की हो या आरक्षण खिड़की दोनों प्रकार के काउंटर पर डिजिटल भुगतान हेतु QR code सुविधा भी उपलब्ध करा दी गयी है I उक्त सुविधा क्रियान्वयन I उक्त सुविधा से यात्रियों को लेनदेन के दौरान होने वाली फुटकर पैसे आदि समस्याओं से स्थायी निदान मिल गया है, साथ ही टिकट खरीद और भुगतान राशी में कोई अंतर / भूल चूक जैसी संभावित समस्याएं भी ख़त्म हो गयी हैं I जिससे लेनदेन एकदम सटीक तथा शत प्रतिशत पारदर्शिता के साथ संभव हो जाता है I

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने सभी से अपील के है की उक्त सुविधा के उच्चतम प्रयोग के साथ ही आप सभी यात्रिगन भारत सरकार के डिजिटल अभियान में अपना महत्वपूर्ण भागीदारी भी सुनिश्चित करें I

(2)
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 02181/02182 जबलपुर – निजामुद्दीन –जबलपुर सुपरफ़ास्ट स्पेशल विशेष गाड़ी का संचालन करने कानिर्णय लिया गया है जिसका विवरण निम्नरवत है:-

गाड़ी संख्या

02181/02182 जबलपुर – निजामुद्दीन –जबलपुर सुपरफ़ास्ट स्पेशल

अवधि

जबलपुर से :- शनिवार , गुरुवार दिनांक- 09.11.2024 व 14.11.24 = 02 फेरे

निजामुद्दीन से : – रविवार ,शुक्रवार दिनांक-10.11.2024 व 15.11.24= 02 फेरे

गाड़ी संरचना

2 एसएलआर +3 सामान्य +13 स्लीपर +4 एसी तृतीय +1 एसी द्वितीय +1 एसी प्रथम =24 कोच

 

02181 जबलपुर – निजामुद्दीन

स्टेशन

02182 निजामुद्दीन –जबलपुर

आगमन

प्रस्थान

आगमन

प्रस्थान

शनिवार , गुरुवार

20.20

जबलपुर

04.45

सोमवार , शनिवार

21.40

21.45

कटनी

02.55

03.00

23.15

23.17

दमोह

01.00

01.05

00.15

00.17

सागर

23.50

23.55

01.58

02.00

मकराना जं.

23.00

23.02

05.00

05.10

वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी

20.30

20.40

06.50

06.52

ग्वालियर

18.35

18.37

09.05

09.07

आगरा

16.25

16.27

10.00

10.02

मथुरा

15.30

15.32

12.15

रविवार,शुक्रवार

निजामुद्दीन

रविवार ,शुक्रवार

13.25

Jhansidarshan.in