• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

डीएम जालौन राजेश कुमार पाण्डेय ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

ByNeeraj sahu

Nov 7, 2024

डीएम जालौन राजेश कुमार पाण्डेय ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप ,

बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने को लेकर किया गया बारीकी से निरीक्षण,

अधिनस्थों को दिए गए जरूरी आवश्यक दिशा-निर्देश।

डीएम जालौन ने पुरुष जिला चिकित्सालय उरई का किया बारीकी से निरीक्षण,कई दिनों से लगातार मिल रही थी शिकायतें

जालौन :० उरई पुरुष जिला अस्पताल में लगातार मिल रही शिकायतों के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सुबह 8:10 बजे अस्पताल के ओपीडी, पर्चा काउंटर, वार्ड, पैथोलॉजी, फिजियोथैरेपी वार्ड, इमरजेंसी सहित विभिन्न विभागों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई चिकित्सक, टेक्नीशियन और अन्य स्टाफ अनुपस्थित पाए गए, जिनमें डॉ. एसपी सिंह, डॉ. दीपक आर्य, डॉ. केपी सिंह, डॉ. शिवेश वर्मा, डॉ. संजीव अग्रवाल और रेडियोलॉजिस्ट सौरव कुमार का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। लगभग 30 मिनट बाद इन सभी डॉक्टरों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए सीएमएस को निर्देशित किया कि देरी से आने वाले डॉक्टरों को चेतावनी दी जाए और उन्हें समय से कक्ष में उपस्थित होकर मरीजों का उपचार करने का आदेश दिया जाए। जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे वार्ड में ताला लगे होने पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने सीएमएस को निर्देश दिया कि इन वार्डों में ताला न लगे और डॉक्टर समय से वार्ड में उपस्थित हों। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में सफाई व्यवस्था की स्थिति भी ठीक नहीं पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने सफाई इंचार्ज और सीएमएस का स्पस्टीकरण के निर्देश दिए। साथ ही सीएमओ व सीएमएस को व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने की नसीहत दी। अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी संचालित नहीं मिलें, जिसके बाद जिलाधिकारी ने संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जन औषधि केंद्र भी बंद पाया गया, और इसके इंचार्ज को फटकार लगाते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश दिए गए। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान फिजियोथैरेपी वार्ड में सीसीटीवी कैमरा न होने पर सीएमएस को तत्काल कैमरा स्थापित करने की निर्देशित किया।
इस अवसर पर सीएमओ जालौन डॉ नरेंद्र देव शर्मा, सीएमएस आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in