* मंडलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय कर राजस्व, कर-करेत्तर राजस्व वसूली, विकास कार्यों एवं जल-जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न
** आबकारी विभाग प्रवर्तन कार्यवाही में पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध ठोस कार्यवाही पूर्ण करें
** तहसील स्तर पर राजस्व संबंधी लंबित पुराने वादों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जाए
** दैवीय आपदा के प्रकरणों में शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता के साथ लाभ दिलाया जाए
** स्थानीय जलवायु के दृष्टिगत एवं किसानों की मांग के अनुरूप नहरों की सिल्ट सफाई एवं रोस्टर के साथ कृषि कार्य हेतु पानी कृषकों को दिया जाए
** अपर निदेशक स्वास्थ्य मण्डल के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित स्वास्थ्य इकाइयों पर संतोषजनक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान ना करने वाली स्वास्थ्य इकाइयों के अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करें
** “सेवा पखवाड़े” के अंतर्गत सभी विभाग निर्धारित गतिविधियों के अनुरूप अपने दायित्वों को गंभीरता के साथ पूर्ण करें
** जल जीवन मिशन के तहत मण्डल में निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं प्रगति में शिथिलता एवं अनियमितता पाए जाने पर संबंधित फार्म के विरुद्ध शासन को पत्र लिखने के निर्देश: मण्डलायुक्त झाँसी।
झाँसी: आज मंडलायुक्त संजय कुमार गोयल की अध्यक्षता में मण्डलीय कर राजस्व, करेत्तर राजस्व वसूली, विकास कार्यों एवं जल-जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में मंडलायुक्त ने आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि प्रवर्तन में जो भी कार्यवाहियां जनपद झाँसी में की गई हैं, उनका भली प्रकार परीक्षण कर अभियुक्त के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जाए। तहसील स्तर पर राजस्व संबंधी लंबित पुराने वादों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जाए। विद्युत विभाग के द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही के तहत जो भी आर0सी0 जारी की गई हैं, उनका पुनर्विलोकन किया जाए। दैवीय आपदा के प्रकरणों में शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता के साथ लाभ दिलाएं। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त होने वाली शिकायतों को गुणवत्ता के साथ संतोषजनक तरीके से निस्तारित किया जाए, जिससे निस्तारण गुणवत्ता की कमी के कारण शिकायतकर्ता बार-बार एक ही शिकायत ना दोहरा सके।
विकास कार्यों की समीक्षा के तहत लघु सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य फसल बुवाई से पहले पूर्ण करें जिससे कृषक समय से फसल का उत्पादन एवं विक्रय कर अपनी आई में वृद्धि ला सकें। इसके साथ ही स्थानीय जलवायु के दृष्टिगत एवं किसानों की मांग के अनुरूप नहरों की सिल्ट सफाई एवं रोस्टर के साथ कृषि कार्य हेतु पानी कृषकों को दिया जाए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि पात्र लाभार्थियों के अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने हेतु आशाओं का प्रशिक्षण गुणवत्ता के साथ कराया जाए। उन्होंने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि मण्डल के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित स्वास्थ्य इकाइयों पर दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखें साथ ही संतोषजनक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान ना करने वाली स्वास्थ्य इकाइयों के अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं।
बैठक में मंडलायुक्त ने कहा कि दिनांक 17 सितंबर 2022 को देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अवतरण दिवस के अवसर पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश में “सेवा पखवाड़ा” का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विभागों के दायित्व एवं गतिविधियां शासन द्वारा निर्धारित की गई हैं। सभी विभाग “सेवा पखवाड़े” में अपने-अपने दायित्वों की पूर्ति निर्धारित गतिविधियों के अनुरूप पूर्ण करें, जिससे माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप अपेक्षित सहयोग पूर्ण किया जा सके।
बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान प्रगति में शिथिलता एवं अनियमितता पाए जाने पर आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि संबंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध शासन को पत्र प्रेषित करें, साथ ही उन्होंने कहा कि इसके पश्चात भी कार्यशैली में सुधारना होने पर संबंधित फर्म के विरुद्ध नियम संगत कार्यवाही अमल में लाएं।
बैठक में जिलाधिकारी झाँसी रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी ललितपुर आलोक सिंह, जिलाधिकारी जालौन, अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त मिथिलेश सचान, अपर नगर आयुक्त मुहम्मद कमर, अपर जिलाधिकारी झाँसी, जालौन एवं ललितपुर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।