आर्बीट्रेशन मामलों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर झांसी एवं कामर्शियल कोर्ट झांसी में 17 सितम्बर 2022 को
प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ईश्वर शरण कनौजिया ने अवगत कराया है कि उ0प्र0राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी के निर्देशानुसार आर्बीट्रेशन मामलों के निस्तारण हेतु दिनांक 17 सितम्बर 2022 को विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर झांसी एवं कामर्शियल कोर्ट झांसी में किया जाना है।
उन्होने समस्त जनसाधारण को सूचित किया है कि यदि उपरोक्त से सम्बन्धित पक्षकार आर्बीट्रेशन से सम्बन्धित मामलों को उपरोक्त नियत दिनांक में आयोजित की जा रही विशेष लोक अदालत में निस्तारित कराना चाहते है तो वे पक्षकार उक्त नियत दिनांक को समय अपराह्न 02 बजे से सांय 05 बजे के बीच आकर विशेष लोक अदालत का लाभ उठायें तथा ऐसे पक्षकार जिन्हें आर्बीट्रेशन मामलों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विशेष लोक अदालत के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी नही है वे पक्षकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी कार्यालय में उपस्थित कर्मचारी के मोबाइल न०- 8840806707 पर सम्पर्क कर सकते है।