• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झॉसी के आदेशानुसार आगामी त्यौहार दीपावली गोवर्धन पूज एवं भाईदूज पर्व के दृष्टिगत जनपद में विशेष छापामार अभियान

ByNeeraj sahu

Oct 26, 2024

आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उ०प्र० लखनऊ, आयुक्त, झॉसी मण्डल झॉसी एवं जिलाधिकारी, झॉसी के आदेशानुसार आगामी त्यौहार दीपावली गोवर्धन पूज एवं भाईदूज पर्व के दृष्टिगत जनपद में विशेष छापामार अभियान चलाया जा रहा है।
जनपद में विभिन्न बाजारों का सघन निरीक्षण करते हुये दीपावली पर्व के अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा पनीर 05, लड्डू 03, खोया 03, दूध 01. बर्फी 01, तथा पेडा 01 सहित कुल 14 नमूने संग्रहीत कर जॉच हेतु प्रेषित किये गये। टीम में जनपद में तैनात सैनिक कुमार सिंह, सुरेश कुमार, सत्यम भारती, ज्ञानेन्द्र पाल सिंह चन्देल, महावीर सिंह प्रेमी, झंकार सिंह, सुमांशु सचान, सुनील कुमार, अमर बहादुर गुप्ता. श्रीमती उपमा यादव, विमलेश कुमार सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा मौके पर अपमिश्रित / अवमानक / असुरक्षित होने के सन्देह के आधार पर 40 किग्रा खोया, तथा 10 किग्रा छेना मिठाई नष्ट कराया गया। साथ ही खाद्य कारोबारकर्ताओं से अपेक्षा की जाती है कि खाद्य वस्तुओं में खाद्य रंग का प्रयोग न करें आवश्यकता होने पर ही अनुमन्य सीमा में खाद्य रंग का प्रयोग करे। खाद्य कारोबारकर्ता खाद्य पंजीकरण/लाईसेंस लेकर ही खाद्य कारोबार करें। आम जनमानस की सुविधा हेतु विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नं0 1800-180-5533 है एवं किसी भी प्रकार की सूचना / शिकायत हेतु सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, झॉसी के मो0 9454468654 पर किया जा सकता है।
अक्टूबर माह में अभी तक जनपद में विभिन्न बाजारों से कुल 70 नमूनें विभिन्न खाद्य पदार्थों के सग्रहित किये गये हैं। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। दीपावली पर्व के दृष्टिगत अपमिश्रित/अवमानक / असुरक्षित खाद्य पदार्थों के विरूद्ध उक्त अभियान अनवरत जारी रहेगा।

Jhansidarshan.in