** जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक
** जनपद में पाइप पेयजल योजना से कोई भी गांव छूटने ना पाए, सभी को पाइप पेयजल योजना से आच्छादित किए जाने के निर्देश
** बीडीओ 03 दिन में रिट्रोफिटिंग का सत्यापन करें ताकि प्रत्येक ग्राम पाइप पेयजल योजना से आच्छादित है इसे सुनिश्चित किया जा सके
** समस्त कार्यदाई संस्थाएं पाइप लाइन की प्रेशर टेस्टिंग करके मार्ग/रोड को 15 दिवस में ठीक करवाया जाना सुनिश्चित करें
** एकल ग्राम पेयजल परियोजना को हस्तांतरित कराया जाना सुनिश्चित करें ताकि ग्राम समिति द्वारा उनका संचालन किया जा सके
** झांसी नगर को प्राप्त पेयजल की शत प्रतिशत आपूर्ति करना सुनिश्चित की जाए, लीकेज की शिकायतों का प्राथमिकता से हो निस्तारण
**अमृत योजना/स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जल निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यो की धीमी प्रगति कड़ी नाराजगी
** रिट्रोफिटिंग के कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश, जल निगम गति के साथ स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कार्य पूर्ण करें
** पाइप लाइन डालने के दौरान ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सड़क खोदने के बाद मरम्मत नहीं करने पर होगी सख्त कार्यवाही
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने विकास भवन सभागार में जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि यह बैठक अंतर विभागीय बैठक है ताकि निर्माणाधीन पेयजल परियोजना से सम्बन्धित किसी विभाग को यदि कोई समस्या हो तो उसे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए उसका निराकरण किया जा सके। पेयजल से जुड़ी परियोजनाओं एवं कार्यो को किसी भी स्तर पर लम्बित न रखा जाये। उन्होने ताकीद करते हुये कहा कि जनपद में किसी भी क्षेत्र में पेयजल समस्या नही होनी चाहिए, यदि कोई समस्या होती है तो संबंधी की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। पाइप पेयजल योजना से जनपद का कोई भी गांव छूटने ना पाए सभी गानों को आच्छादित किया जाना सुनिश्चित करें।जल संस्थान द्वारा जो भी व्यवस्था की जानी है उसे समय से पूरा कर लिया जाये।
बैठक में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन की प्रगति, एकल पाईप पेयजल परियोजना एवं अन्य परियोजनाओं के आंशिक, पूर्ण रूप से संचालित होने अथवा न होने की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद झॉसी के ऐसे ग्रामों/ग्राम पंचायतों जो पाईप पेयजल योजनाओं से आच्छादित नहीं हो पाये हैं, उनमें या जो जल जीवन मिशन अथवा पूर्व में संचालित पेयजल परियोजनाओं में रेट्राफिटिंग की कार्यवाही कराते हुए पाईप पेयजल योजनाओं से आच्छाछित किया जाए।
उन्होंने अधिशासी अभियन्ता, खण्ड कार्यालय, उ.प्र. जल निगम, ग्रामीण, झॉसी को निर्देश दिए कि वे जल जीवन मिशन एवं अन्य पूर्व में संचालित पाईप पेयजल परियोजनाओं की रेट्रोफीटिंग से सम्बन्धित ग्रामों /ग्राम पंचायतों की विकास खण्डवार सूची तैयार कर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को उपलब्ध करायें। सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी उपरोक्त सूची के आधार पर 03 दिवस में यह सत्यापन कर लें कि विकास खण्ड अन्तर्गत समस्त ग्राम किसी न किसी पाईप पेयजल योजनाओं से आच्छादित हो चुके हैं। सत्यापन उपरान्त समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता, खण्ड कार्यालय, उ.प्र.जल निगम, ग्रामीण एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत डाली जा रही पाईप लाइन के कारण क्षतिग्रस्त मार्ग/रास्तों के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि पाईप लाइन डालने के उपरान्त सम्बन्धी निर्माणकर्ता कम्पनी द्वारा पाईप लाइन की प्रेशर टेस्टिंग करके मार्ग/रास्ता को 15 दिवस में ठीक करवा दिया जाए, ताकि इसके कारण आम जनमानस को परेशानी न होने पाए। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इसकी जांच करवा लें एवं यदि पाया जाता कि कोई मार्ग/रास्ता पाईप लाईन डालने के 15 दिवस के उपरान्त भी क्षतिग्रस्त तो नहीं हैं, और यदि नोटिस देने के उपरान्त भी सम्बन्धित निर्माणकर्ता कम्पनी द्वारा मार्ग को ठीक नहीं कराया जा रहा है, तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाए।
बैठक में अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत जल निगम फेज़-1 और फेज़-2 में नगरीय क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति हेतु ओवरहेड टैंक तथा पाइप पेयजल आपूर्ति का कार्य कर रहा है। उन्होने कार्य पर असंतोष व्यक्त किया । उन्होंने जल निगम द्वारा स्मार्ट सिटी में अमृत योजना अंतर्गत कराए जा रहे फेज़-2 के कार्यो की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कराए जाने वाले सीडब्ल्यूआर, ओवरहेड टैंक, वितरण प्रणाली के संयोजन तथा वाटर मीटर, फीडम मेन तथा राइजिंग मेन सहित अन्य कारों की प्रगति अपेक्षाकृत बेहद धीमी पर उन्होंने तत्काल प्रगति लाए जाने के निर्देश देते हुए पुनः समीक्षा करने के निर्देश दिए।
जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माणाधीन ग्राम समूह पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए की परियोजनाएं जल्द से जल्द पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि क्षेत्र में जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने एक-एक परियोजना की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्य दायी संस्था को निर्देशित किया कि माह अक्टूबर-नवंबर 2022 तक क्षेत्र में ऐसी परियोजना जो मेन पावर बढ़ाते हुए जल्द पूर्ण की जा सकती है, उसे पूर्ण करते हुए ग्रामीण क्षेत्र में पाईप द्वारा पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री निधि बंसल, डीएफओ एम पी गौतम,अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ए के सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान,अधिशासी अभियंता जल निगम रणविजय सिंह सहित सभी कार्यदाई संस्थाएं और अधिशाषी अधिकारी उपस्थित रहे