• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एसडीएम कोंच ज्योति सिंह ने पेट्रोल पंपों पर चलाया सघन चेकिंग अभियान

ByNeeraj sahu

Oct 22, 2024

एसडीएम कोंच ज्योति सिंह ने पेट्रोल पंपों पर चलाया सघन चेकिंग अभियान

कई दिनों से लगातार मिल रही मिलावट व घटतौली की शिकायतों को लेकर चलाया गया अभियान,

एसडीएम कोंच ने चेकिंग में 2 पेट्रोल पंपों पर पाई गई पेट्रोल में अशुद्धता,

एसडीएम कोंच ने अपने सामने पेट्रोल की शुद्धता की कराई जाँच,

जाँच में डेंसिटी की समस्या मिलने पर दोनों पेट्रोल पंप संचालकों को थमाया गया नोटिस,

कोंच नगर में चलाया गया ये चेकिंग अभियान।

बार बार घटतौली की शिकायत मिलने पर पेट्रोल पम्पों पर एसडीएम कोंच ने मारा छापा

जालौन :० कोंच नगर में पेट्रोल पम्पों पर घटतौली एवं अनियमितताओं की बार बार शिकायत काफी दिनों से उपजिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह को मिल रही थी, जिस पर आज एसडीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अचानक से पेट्रोल पम्पों पर पहुंच गईं और घटतौली की जांच करते हुए सेवा शर्तों की भी जांच की कमी पाए जाने पर उन पर कार्यवाही अमल में लाई जाने की बात कही।

आज उपजिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह व सप्लाई इंस्पेक्टर कोंच मनोज तिवारी ने कोंच नगर के विभिन्न पेट्रोल पम्पों पर छापेमारी कर पेट्रोल की गुणबत्ता व घटतौली आदि का निरीक्षण किया। जिससे पेट्रोल पम्पों पर हड़कम्प मच गया, निरीक्षण के दौरान मुहल्ला गांधीनगर स्थित नारायण फिलिंग स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान हवा मशीन बंद मिली और वाटर कूलर भी बंद मिला,जबकि सेवा शर्तों में प्रत्येक पेट्रोल पम्पों पर हवा, पानी मुफ्त अनिवार्य होता है। इसके बाद गुरु कृपा फिलिंग स्टेशन,शुक्ला पेट्रोल पम्प पर 1.7 प्वाइंट का डीजल में अंतर मिला। जिस पर अधिकारियों ने सघन गहन जांच के उपरांत कार्यवाही की बात कही है ,वहीं पंचानन चौराहे पर स्थित हमारा पेट्रोल पम्प पर प्राथमिक उपचार किट नही मिली ,अधिकारियों की इस कार्यवाही से पेट्रोल पम्प संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है और ग्राहकों ने अधिकारियों के इस कदम भूरि भूरि प्रसंसा की है। क्योंकि हमेशा ग्राहक ही ठगा जाता है और उसके पास शिकायतों के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है, अगर प्रत्येक माह अधिकारी इसी तरह से रूटीन चैंकिंग,कार्यवाही करते रहें तो पेट्रोल पम्प संचालकों के अन्दर प्रशासन का ख़ौफ़ बना रहेगा ,अब देखना है कि आगे भी इस तरह निरीक्षण होते हैं या फिर खानापूर्ति के साथ पुराने ढर्रे पर ही पेट्रोल पम्प चलने लगेंगे.?

Jhansidarshan.in