• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

271022स्वच्छता और सुशासन को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान 2.0

ByNeeraj sahu

Oct 22, 2024

रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की झाँसी-बीना रेलखंड पर जीरौन स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है | उक्त कार्य हेतु दिनांक : 27.10.22 एवं 28.10.22 को प्री-नॉन इंटरलॉकिंग तथा 29.10.22 एवं 30.10.22 नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है | इस दौरान दिनांक : 27.10.22 को डाउन मेन लाइन 90 मिनट को ब्लॉक रही, इसी क्रम में दिनांक : 28.10.22 को भी डाउन मेन लाइन 90 मिनट, 29.10.22 को अप एवं डाउन मेन लाइन 60 मिनट को ब्लाक रहेगी | इस दौरान रेलों का सञ्चालन अधिकतम 30 किमी प्रति घंटा से किया जायेगा | उपरोक्त कार्य के चलते निम्नलिखित गाड़ियों के सञ्चालन में निम्नानुसार परिवर्तन किया जायेगा |
• गाडी सं 01812/01811वीरांगना लक्ष्मीबाई-ललितपुर पैसेंजर दिनांक : 29.10.22 एवं 30.10.22 को रद्द रहेगी |
• गाडी सं 01820/01821 ललितपुर-बीना पैसेंजर दिनांक : 29.10.22 एवं 30.10.22 को रद्द रहेगी |
• गाडी सं 19167 अहमदाबाद-वाराणासी दिनांक : 30.10.22 को अपने निर्धारित समय से 70 मिनट तक विलंबित रहेगी |
• गाडी सं 19436 आसनसोल-अहमदाबाद दिनांक: 30.10.22 को अपने निर्धारित समय से 70 मिनट तक विलंबित रहेगी |
• गाडी सं 20808 अमृतसर-विशाखापत्तनम दिनांक: 30.10.22 को अपने निर्धारित समय से 100 मिनट तक विलंबित रहेगी |
(2)

स्वच्छता और सुशासन को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान 2.0
स्वच्छता पखवाड़ा की सफलता से उत्साहित होकर रेल मंत्रालय से प्राप्त दिशानुसार मंडल द्वारा ‘विशेष अभियान 2.0’ के रूप में अभियान चलाया जा रहा है, अभियान का उद्देश्य बेहतर कार्य-संस्कृति के माध्यम से काम करने के सभी क्षेत्रों में स्वच्छता और सुशासन को बढ़ावा देना है ।

विशेष अभियान 2.0 हेतु, रेल मंत्रालय ने देश भर में भारतीय रेल की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए अपने कामकाज के सभी क्षेत्रों में अपने लिए व्यापक दायरा निर्धारित किया है। इसी क्रम में झाँसी मंडल द्वारा अपने सभी स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान जारी रखा है । स्टेशनों की मशीनीकृत सफाई पर विशेष जोर दिया गया है। ट्रेनों और स्टेशनों की सफाई और प्लास्टिक और अन्य कचरे के संग्रह और सुरक्षित निपटान पर विशेष ध्यान दिया गया है।
वीआईपी/एमपी/एमएलए संदर्भों और संसदीय, राज्य सरकार/पीएमओ संदर्भों सहित लंबित मामलों के निपटान में ऊपर से नीचे तक के सभी कर्मचारी तैयार हैं और गहराई से शामिल हैं तथा शीघ्रता से इस दिशा में कार्य कर रहे हैं |
इस अभियान के दौरान कई अन्य पहल भी की गई हैं जिनमें ऑनलाइन प्रसंस्करण और वीआईपी (एमपी/एमएलए) संदर्भों और संसदीय संदर्भों के निपटान के लिए आईटी अनुप्रयोगों का विकास शामिल है |
वीआईपी संदर्भों की निगरानी के लिए स्वदेशी रूप से विकसित आईटी एप्लिकेशन में संदर्भ के पंजीकरण (अपलोडिंग), यूनिट/अधिकारी (अधिकारियों को चिह्नित/भेजना), उनसे उत्तरों की प्राप्ति, संबंधित इकाई द्वारा प्रसंस्करण के साथ-साथ जारी किए जाने वाले उत्तरों को प्रस्तुत करने जैसी विभिन्न विशेषताएं शामिल हैं। यह प्रणाली संबंधित अधिकारियों को ई-मेल और एसएमएस के माध्यम से साप्ताहिक अलर्ट भी देती है। माननीय मंत्री/अधिकारी केवल एक बटन के क्लिक से विशेष जन-प्रतिनिधियों द्वारा प्रेषित सन्दर्भों का अवलोकन कर सकते हैं तथा उनके प्रतिउत्तर जनप्रतिनिधियों को अवलोकित भी करा सकते हैं ।

संसदीय संदर्भों की वास्तविक समय निगरानी से संबंधित एक अन्य मॉड्यूल भी इसी तर्ज पर विकसित किया गया है जिसमें वीआईपी संदर्भों की निगरानी के लिए बनाए गए एमआईएस की सभी विशेषताएं हैं।

इसके अलावा, लोक शिकायतों की निगरानी ‘रेल मदद पोर्टल’ के माध्यम से भी की जाती है, जो शिकायतों का वास्तविक समय पर निवारण और लंबित शिकायतों की ऑनलाइन निगरानी और इन शिकायतों के निपटान की सुविधा प्रदान करता है।

रेल मंत्रालय द्वारा 1 नवंबर से सभी व्यावसायिक प्रक्रियाओं को डिजिटल करके और ई-ऑफिस सिस्टम के माध्यम से फाइल वर्क को पूरी तरह से पेपरलेस वर्किंग में बदलने का भी फैसला किया है।

(3)
नव विद्युतिकृत इशानगर-उदयपुर रेलखंड पर विद्युत इंजन के माध्यम से ट्रेनों का संचालन प्रारंभ
झाँसी मंडल के नव विद्युतिकृत इशानगर-उदयपुर रेलखंड पर दिनांक:27.10.22 से विद्युत इंजन के माध्यम से निम्नलिखित ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है |
• गाडी सं 14115/16 प्रयागराज-डॉ अम्बेडकरनगर एक्सप्रेस |
• गाडी सं 19483/84 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस |
• गाडी सं 19435/36 अहमदाबाद-आसनसोल एक्सप्रेस |
• गाडी सं 11025/26 दादर-डॉ अम्बेडकरनगर एक्सप्रेस |
• गाडी सं 11027/28 दादर-बलिया एक्सप्रेस |
• गाडी सं 11841/42 खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस |
• गाडी सं 04119/20 खजुराहो-टीकमगढ़ एक्सप्रेस |
• गाडी सं 22163/64 खजुराहो-भोपाल एक्सप्रेस |

Jhansidarshan.in