• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

31122लक्ष्मी तालाब के सौंदर्यीकरण एवं विकास के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई हाई कमेटी की बैठक

ByNeeraj sahu

Oct 22, 2024

लक्ष्मी तालाब के सौंदर्यीकरण एवं विकास के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई हाई कमेटी की बैठक

** बैठक में एनजीटी में दायर वाद के संबंध में भी की गई चर्चा

** जल निगम द्वारा निर्माणाधीन एसटीपी के निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए

आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कक्ष में लक्ष्मी तालाब के विकास‌ एवं सुंदरीकरण के संबंध में एक हाई लेवल कमिटी की बैठक हुई।
कमेटी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण आलोक यादव, नगर आयुक्त श्री पुलकित गर्ग, अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव सहित अपर नगर आयुक्त एवं उप जिलाधिकारी सदर उपस्थित रहे।
बैठक में लक्ष्मी तालाब के विकास और सुंदरीकरण के संबंध में बिंदुवार समीक्षा की गई, इसके अतिरिक्त एनजीटी में दायर वाद के विषय में भी अधिकारियों द्वारा विस्तृत चर्चा की गई।
एनजीटी में दायर वाद गिरजा शंकर राय व अन्य तथा नरेंद्र कुशवाहा बनाम उत्तर प्रदेश राज्य पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में वाद के निस्तारण पर जिलाधिकारी ने चर्चा करते हुए कहा कि संबंधित बिंदुओं का निस्तारण समय सीमा में किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जल निगम द्वारा निर्माणाधीन एसटीपी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कार्य की गति बढ़ाते हुए एसटीपी के कार्य को जल्द पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान नगर निगम झांसी विकास प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in