जिला स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता में मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने स्वर्ण और रजत पर किया कब्जा
झाँसी में 31 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के छात्र – छात्राओं ने 03स्वर्ण और 03 रजत पदक प्राप्त किये और मंडल स्तर के लिए चुने गए | सौरभ कक्षा (9) ने शॉट पुट में स्वर्ण तथा डिस्कस में रजत पदक, रोशनी कक्षा (7) ने थ्रो बॉल में स्वर्ण तथा 200 मी रेस में रजत पदक , चाहत कक्षा (10) शॉट पुट में स्वर्ण तथा खुशी कक्षा (10) ने शॉट पुट में रजत पदक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढाया| विद्यालय परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है | प्रधानाचार्या श्रीमती रत्ना विश्वनाथन ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा मंडल स्तर की तैयारी के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया तथा विद्यालय के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित किया और सभी खेल प्रशिक्षकों को बधाई दी |