मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने अवगत कराया है कि प्रमुख सचिव, राष्ट्रीय एकीकरण अनुभाग उ०प्र०शासन लखनऊ के शासनादेश द्वारा जिलाधिकारी द्वारा जनपद के ऐसी ज्ञात / अज्ञात विभूतियों / महात्मा / संत / सद्पुरूष, जिन्होंने स्थानीय समाज में भाईचारे की भावनाओं को विकसित करने, विभिन्न सम्प्रदायों के बीच आपसी मेल मिलाप के माहौल को सुदृढ़ करने में उल्लेखनीय योगदान दिया हो, का जन्म दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये हैं।
दिनांक 19 नबम्बर, 2022 को झॉसी जनपद की महान विभूति वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई का जन्म दिवस समारोह अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में सॉय 4-00 बजे मनाया जायेगा जिसमें निम्नानुसार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे:-
1 – महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि तथा राष्ट्रीय अखण्डता शपथ ।
2- महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर संगोष्ठी ।
3- सांयकाल दीपांजलि ।
171122वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई का जन्म दिवस समारोह
