• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

*रामलीला मैदान में स्मृति शेष रमेश यादव दादू की पुण्य स्मृति में भजन संध्या एवं लोकगीत का कार्यक्रम संपन्न हुआ*

ByNeeraj sahu

Oct 20, 2024

रामलीला मैदान में स्मृति शेष रमेश यादव दादू की पुण्य स्मृति में भजन संध्या एवं लोकगीत का कार्यक्रम संपन्न हुआ

समथर (झांसी) समथर नगर के अग्गा बाजार स्थित रामलीला मैदान में श्री रामयश प्रचारक मण्डल के पूर्व मैनेजर स्मृति शेष रमेश यादव दादू की पुण्य स्मृति में कवि सम्मेलन,भजन संध्या एवं लोकगीत का कार्यक्रम संपन्न हुआ । श्री रामयश प्रचारक मंडल के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जालौन, गरौठा, भोगनीपुर, सांसद नारायण दास अहिरवार एवं आचार्य डा हरिओम पाठक सिद्धेश्वर पीठ झांसी मौजूद रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया । कार्यक्रम संयोजक इंद्रजीत सिंह यादव इंदू ने आयोजक कमेटी की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अतिथियों को सम्मानित किया । अपने संक्षिप्त उद्बोधन में सांसद नारायण दास अहिरवार ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण है । सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज को समरसता का संदेश प्राप्त होता है साथ ही लोक विधाएं जीवंत बनी रहती हैं । उन्होंने स्मृतिशेष रमेश दादू के व्यक्तित्व की स्मृतियों की चर्चा करते हुए उनके साहित्य और संगीत प्रेम को याद किया एवं आचार्य हरिओम पाठक ने उनके व्यक्तित्व को सराहा। आगंतुक बुंदेली लोकगीत कलाकार जयसिंह राजा ,रानी कुशवाहा,ज्योति पटेल एवं उनकी टीम ने लोकगीतों के गायन से देर रात तक समां बांधे रखा । उनके द्वारा गाए गए गीतों ने खूब बाहबाही लूटी । भजन व लोकगीतों के बीच श्रोताओं ने मंत्र मुग्ध होकर जमकर तालियां बजाईं। वाहर से आये कवियो में वीरेंद्र तिवारी ओज उरई हरनाथ सिंह चौहान हास्य व्यंग बामोर झांसी बहिन रितु चतुर्वेदी शृंगार कोच राम लखन पांचाल रिंकू पांचाल खूजा व्यंग संकल्प तिवारी उरई हास्य के कवियो नेअपनी सुंदर रचनाएं प्रस्तुत की लोगों ने जमकर तालियां बजाई इस अवसर पर कृष्णपाल सिंह महन्त कुदईया ,डॉ रघुवीर सिंह यादव,राघवेंद्र सिंह यादव कक्का,पूर्व पालिकाध्यक्ष जितेंद्र सिंह भाईजी,पपलू सिरोठिया,भगवत मुदगिल,सुरेन्द्र कुमार,भोले उदैनिया,विश्वप्रताप यादव,बल्लन गुप्ता,प्रशान्त तिवारी,लालू मिश्रा, इंद्रजीत सिंह यादव,सागर दुबे,अंकित यादव,पवन दुबे,विशाल यादव,देवांशु गुर्जर,आकाश रायकवार,प्रदीप रितिक गुर्जर साकिन सत्यम गुर्जर काकौरिया,राघव दुबे,सुमित गुप्ता,मोहित दांगी,सूरज पांचाल,संजय साहू,अभय सेंगर,अभिषेक सेन,अंकुश,आशीष बाल्मीक,विवेक,योगेश नामदेव,इन्दल यादव,सचिन हंसरा आदि सैंकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्ट दयाशंकर साहू पूंछ

Jhansidarshan.in