• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

191122वृहद रोजगार मेलाक्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झॉसी

ByNeeraj sahu

Oct 19, 2024

झांसी : वृहद रोजगार मेला दिनांक 21 नवम्बर, 2022 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झॉसी के परिसर में प्रातः 10:30 बजे से एक रोजगार मेले (जॉब फेयर) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिष्ठित कंपनियों / नियोजकों द्वारा विभिन्न पदों हेतु अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए कंपनियों द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया किया जायेगा। इस रोजगार मेले में कृष्णा सिक्योरिटी सर्विस झॉसी, काउन 32 डेंटल डिजाइन सॉल्यूशन प्रा०लि० झॉसी, एवं पुखराज हैल्थ केयर प्रा० लि०. झॉसी इत्यादि प्रतिभाग करेंगी। जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक (बी०ए०/ बी०एस०सी०/ बी० काम0), परास्नातक (एम०ए० / एम०एस०सी०/एम० काम०) सहित समस्त योग्यताधारी अभ्यर्थियों हेतु लगभग 100 से अधिक रिक्तियाँ उपलब्ध हैं। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के समस्त पुरुष / महिला अभ्यर्थी अपना सम्पूर्ण वायोडाटा के साथ इच्छुक अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि सेवायोजन कार्यालय द्वारा उक्त रोजगार मेले में प्रतिभागी कम्पनियों द्वारा चयन की कार्यवाही पूर्णतः निःशुल्क की जाती है।

Jhansidarshan.in