• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

191122वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई वीरता एवं उनके चरित्र पर प्रकाश डालते हुए ऐतिहासिक स्थलों आदि की जानकारी दी गयी

ByNeeraj sahu

Oct 19, 2024

जिला एकीकरण समिति के तत्वाधान में विकास भवन सभागार में महारानी लक्ष्मीबाई की 187वी जयन्ती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया तत्पश्चात उनके चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये गये साथ ही राष्ट्रीय अखण्डता की शपथ अध्यक्ष महोदय द्वारा दिलायी गयी जिसमें समस्त एकीकरण समिति के सदस्य एवं विकास भवन परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा कौमी एकता सप्ताह का शुभारम्भ करते हुए दिनोंक 19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2022 तक आयोजित होनें वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी उन्होंनें रानी झाँसी को याद करते हुए कहा कि उनके बलिदान से ही हमें आजादी मिल सकी हैं, सर्वप्रथम उन्होंने ही आजादी का बिगुल अग्रेजों के विरुद्ध फूंका था।

मुकुन्द मेहरोत्रा द्वारा वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई वीरता एवं उनके चरित्र पर प्रकाश डालते हुए ऐतिहासिक स्थलों आदि की जानकारी दी गयी।

मोहन नेपाली द्वारा इस अवसर पर कहा गया कि महारानी लक्ष्मीबाई को बाईसाब के नाम से भी याद किया जाता है, उन्होंनें उनके युद्ध के संस्मरण को सुनाया।

श्रीमती रंजना विद्रोही एवं सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा कविता के माध्यम से झाँसी की रानी के शौर्य को व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डी०ओ०पी०वी०डी० आदि समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण एवं समस्त समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in