झाँसी मंडल ने प्रधानमंत्री रोजगार मेला में सहभागिता की मंडल में नए भर्ती हुए अभ्यर्थियों को टेकनपुर में नियुक्ति पत्र सौंपे गए भर्ती की प्रक्रिया को तेज करने के लिए रेलवे चयन प्रक्रिया को सरलीकृत और तकनीक अनुकूल बनाया गया |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज 22 नवम्बर 2022 को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेला के अंतर्गत 10 लाख कर्मियों को रोजगार देने के क्रम में द्वितीय चरण में 71000 अभ्यर्थियों को रोज़गार पत्र प्रदान किये गए । समारोह के दौरान, नए भर्ती होने वाले 71000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र सौंपे गए । युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की सतत् प्रतिबद्धताको पूरा करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा । प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, सभी मंत्रालय और विभाग अनुमोदित पदों की रिक्तियों को भरने के लिए मिशन मोड में काम कर रहे हैं। समूचे देश से चुने गए नए अभ्यर्थी भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में काम करेंगे । अभ्यर्थी सरकारी सेवा में ग्रुप-ए, ग्रुप-बी(राजपत्रित), ग्रुप-डी (अराजपत्रित) और ग्रुप-सी सेवाओं में जाएंगे। ये भर्तियां मंत्रालयों और विभागों द्वारा अपने स्तर पर अथवा यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से मिशन मोड में की जा रही हैं । भर्ती प्रक्रिया को तीव्र करने के लिए, चयन प्रक्रियाओं को सरलीकृत और तकनीक अनुकूल बनाया गया है । अन्य क्षेत्रीय रेलों की तरह उत्तर मध्य रेलवे ने आज प्रधानमंत्री रोजगार मेला में सहभागिता की । समारोह टेकनपुर सीमा सुरक्षा बल अकादमी में केन्द्रीय नागर विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया, जिसमें सभी विभागों से आये अधिकारीयों सहित रेल प्रशासन से अपर मंडल रेल प्रबंधक झाँसी विवेक कुमार मिश्र, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी झाँसी ब्रिजेश चतुर्वेदी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार खरे, मंडल कार्मिक अधिकारी जी पी मिश्र उपस्थित रहे। टेकनपुर में आयोजित समारोह में लगभग 200 नए नियुक्त युवा शामिल हुए। इनमें से 36 झाँसी मंडल, 58 आगरा मंडल तथा 03 ऑन लाइन माध्यम से सहित कुल 97 अभ्यर्थि शामिल हुए |
सर्वविदित है कि भारतीय रेलवे न केवल भारत की सबसे बड़ी बल्कि सबसे बेहतर नियोक्ता भी है । भारतीय रेलवे में नौकरी करना न केवल सामाजिक दृष्टि से सम्मान जनक है बल्कि अनेक दृष्टि से लाभप्रदभी है ।
(2)
रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जा रहा है कि झाँसी शहर में नव स्थापित रेल कोच नवीनीकरण कारख़ाना, झाँसी का शीघ्र ही उदघाटन उपरान्त कार्य प्रारंभ किया जायेगा | उक्त कारखाने में नौकरी दिलाने का लालच देने वाले कई दलाल सक्रीय हो गए हैं | यह लोग रेलवे में नौकरी दिलाने का लालच देकर आमजन को किसी प्रभाव या अनुचित एवं अनैतिक माध्यमों के इस्तेमाल से ठगी के जरिये रेलवे में जॉब सुरक्षित कराने के झूठे वायदे करते हैं । रेल कोच नवीनीकरण कारखाना झाँसी ने अपनी तरफ से नियुक्ति के लिए किसी एजेंट या कोचिंग संस्थान नियुक्त नहीं किये है । व्यक्तियों / एजेंसियों द्वारा किये गए ऐसे किसी दावे से उम्मीदवारों को सावधान किया जाता है । भारतीय रेल में चयन विशुद्ध रूप से निश्चित प्रक्रिया के आधार पर किया जाता है । कृपया बेईमान तत्वों से सावधान रहें और उनके जाल में ना फसें ।
रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -कानपुर सेन्ट्रल खंड के उसरगांव-कालपी-चौंराह (14 किमी) के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु हो रहे नॉन इंटलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है –
1. गाड़ियों का निरस्तीकरण-
क्रं.सं.
गाड़ी सं.
से-तक
आवृति
दिन
प्रारंभिक स्टेशन से निरस्तीकरण के दिन
फेरे
1
01823
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -लखनऊ
प्रतिदिन
प्रतिदिन
24.11.22 से30.11.22
7
2
01824
लखनऊ -वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
प्रतिदिन
प्रतिदिन
24.11.22 से30.11.22
7
3
11109
वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -लखनऊ
प्रतिदिन
बुधवार
30.11.22
1
4
11110
लखनऊ -वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
प्रतिदिन
बुधवार
30.11.22
1
कुल
16
2. गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन-
क्रं.सं.
गाड़ी सं.
स्टेशन से-स्टेशन तक
परिवर्तित मार्ग
स्टेशनों पर ठहराव स्थगित
प्रारंभिक स्टेशन से मार्ग परिवर्तन के दिन
फेरे
1
11123
ग्वालियर -बरौनी
वाया ग्वालियर -उदी मोड़ -इटावा -कानपुर सेन्ट्रल
डबरा , दतिया,वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी , उरई , कालपी ,पोखरायां
24.11.22 से30.11.22
7
2
11124
बरौनी -ग्वालियर
वाया कानपुर सेन्ट्रल -इटावा -उदी मोड़ -ग्वालियर
डबरा , दतिया ,वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी , उरई , कालपी ,पुखरायां
23.11.22 से29.11.22
7
3
12143
लोकमान्य तिलक (ट.)-सुल्तानपुर
वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -ग्वालियर -उदी मोड़ -इटावा -कानपुर सेन्ट्रल
उरई
27.11.2022
1
4
16093
एम जी रामचंद्रन सेंट्रल -लखनऊ
वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -आगरा कैंट -कानपुर सेन्ट्रल
उरई
30.11.2022
1
5
19306
गुवाहाटी -इंदौर
वाया कानपुर सेन्ट्रल -आगरा कैंट -वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
उरई
27.11.2022
1
6
15066
पनवेल -गोरखपुर
वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -ग्वालियर -उदी मोड़ -इटावा -कानपुर सेन्ट्रल
उरई
23.11.22,25.11.22,26.11.22, 28.11.22, 29.11.22
5
7
15067
गोरखपुर –बांद्रा (ट.)
वाया कानपुर सेन्ट्रल -इटावा -उदी मोड़ -ग्वालियर
उरई
30.11.22
1
8
12173
लोकमान्य तिलक (ट.)-प्रतापगढ़
वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -ग्वालियर -उदी मोड़ -इटावा -कानपुर सेन्ट्रल
उरई
27.11.22, 29.11.22
2
9
15101
छपरा -लोकमय तिलक (ट.)
वाया प्रयागराज -मानिकपुर -वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
फतेहपुर, गोविन्दपुरी, उरई
29.11.22
1
10
15102
लोकमान्य तिलक (ट.)-छपरा
वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -मानिकपुर -प्रयागराज
फतेहपुर, गोविन्दपुरी, उरई
24.11.22
1
11
02575
हैदराबाद -गोरखपुर
वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -आगरा कैंट -कानपुर सेन्ट्रल
उरई , पोखरायां
25.11.22
1
12
02576
गोरखपुर -हैदराबाद
वाया कानपुर सेन्ट्रल -आगरा कैंट -वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
उरई , पोखरायां
27.11.22
1
13
12107
लोकमय तिलक (ट.)-सीतापुर
वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -ग्वालियर -उदी मोड़ -इटावा -कानपुर सेन्ट्रल
उरई
23.11.22, 26.11.22, 28.11.22
3
14
11079
लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर
वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी -ग्वालियर -उदी मोड़ -इटावा -कानपुर सेन्ट्रल
उरई
24.11.22
1
15
12511
गोरखपुर –कोचुवेली
वाया कानपुर सेन्ट्रल -आगरा कैंट -वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
उरई , पोखरायां
24.11.22, 25.11.22, 27.11.22
3
16
12589
गोरखपुर -सिकंदराबाद
वाया कानपुर सेन्ट्रल -आगरा कैंट -वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
उरई , पोखरायां
30.11.22
1
17
12521
