• Fri. Oct 18th, 2024

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

281122जिला स्तरीय समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न – रविन्द्र कुमार

ByNeeraj sahu

Oct 17, 2024

आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति (डी.एल.सी.) की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना हेतु वर्ष 2022-23 में आम जन मानस के लिये मत्स्य पालन की अनेक उप योजनाओं हेतु ऑन लाइन पोर्टल दिनांक 01.07.2022 से 30.09.2022 तक खोला गया था।
इस योजना की प्रदेश उपयोजना की लागत का 40 प्रतिशत अनुदान सामन्य एवं पिछडा पुरुष वर्ग हेतु एवं महिला व अनुसूचित जाति हेतु 6 प्रतिशत अनुदान देय शेष धनराशि स्वयं के संसाधन अथवा बैंक ऋण के माध्यम से बहन किये जाने का प्राविधान है। जिसमें जनपद के इच्छुक व्यक्तियों के द्वारा 654 आवेदन पोर्टल पर प्राप्त हुये प्राप्त आवेदनों में से पात्र लाभार्थियों का चयन किये जाने हेतु आयोजित बैठक में विचार किया गया कि उक्त लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किये जाने का निर्णय लिया गया तथा जिन योजनाओं मे जैसे केज कल्चर रियरिंग यूनिट एवं बैकयार्ड आए०एस० मे जनपद को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन प्राप्त नहीं हुये है यदि कोई लाभार्थी कक्ष योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।
समस्त आम जनमानस को अवगत कराया गया है कि कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य झांसी निकट इलाइट चौराहा, नगर निगम परिसर झॉसी से सम्पर्क कर जनपद में संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना की सम्पूर्ण जानकारी दूरभाष संख्या 9956936453 व 7007221744 से व्यक्तिगत सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। ताकि आपको योजना के सम्बन्ध में अधिक जानकारी दी जा सके अथण विभागीय वेबसाइट fymis.upsdc.gov.in पर भी प्राप्त की जा सकती है