• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अलीशा को उपहार एवं आशीर्वाद देकर डॉ० संदीप ने किया विदा….

ByNeeraj sahu

Oct 16, 2024

अलीशा को उपहार एवं आशीर्वाद देकर डॉ० संदीप ने किया विदा

झाँसी। संघर्ष सेवा समिति के तत्वाधान में विगत कई वर्षों से कन्याओं के विवाह में सहयोग की परंपरा चली आ रही है। हमारे धर्म में कन्यादान महादान माना जाता है एक कन्या के विवाह में यदि आप कुछ भी अंशदान करते हैं तो यह पुण्य कर्म कहलाता है। संघर्ष सेवा समिति अब तक सैकड़ो कन्याओं के विवाह आयोजित कर चुकी है और सैकड़ों कन्याओं के विवाह में सामाजिक और आर्थिक रूप से सहयोग भी करती आ रही है। इसी क्रम में इतवारी गंज निवासी एक बेटी अलीशा खान को डॉ० संदीप सरावगी ने संघर्ष सेवा समिति परिवार में एक और सदस्य के रूप में सम्मिलित किया। अलीशा के पिता शकील अहमद दर्जी का काम करते हैं अलीशा के माता पिता ने अपनी बिटिया के होने वाले विवाह में बड़े भाई की तरह डॉ० संदीप सरावगी को आमंत्रित किया। इस अवसर पर अलीशा ने कहा डॉ० संदीप को भाई के रूप में पाकर मैं आज बहुत अविभूत हूं मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ। हर बहन को संदीप भईया जैसा बड़ा भाई मिले जो हर सब दुख में उसके साथ खड़ा रहे मैं आजीवन संदीप भईया को बड़े भाई के रूप में सम्मान देती रहूंगी। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा हमारे समाज में महिलाओं को पुरुषों की अपेक्षा अधिक सम्मान दिया जाता है। हम हर लड़की को अपनी बहन बेटी की दृष्टि से देखेंगे तो हमारा चरित्र मर्यादित रहेगा और सहयोग की बात रही तो हर बिटिया अपना भाग्य ऊपर से लिखकर लाती है। मैं और हमारी समिति सदस्य स्वयं को बहुत सौभाग्यशाली समझते हैं कि हमें कन्याओं के विवाह में सहयोग करने और सम्मिलित होने का अवसर मिलता है हम आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को अनवरत चलते रहेंगे। इस अवसर पर अशोक रायकवार (प्रदेश सचिव निषाद पार्टी), कमल मेहता, अच्छेलाल, शिवम गौतम, सपना वंशकार, दीपक यादव, राकेश अहिरवार, मास्टर मुन्नालाल, आकाश, उत्तम, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, दीक्षा साहू, बसंत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in