• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

81222उत्तर मध्य रेलवे-झाँसी मंडल द्वारा G-20 शिखर सम्मलेन में सहभागिता

ByNeeraj sahu

Oct 16, 2024

उत्तर मध्य रेलवे-झाँसी मंडल द्वारा G-20 शिखर सम्मलेन में सहभागिता

G-20 शिखर सम्मलेन को लेकर रेल मंत्रालय द्वारा सक्रिय भूमिका निभायी जा रही है , इसी क्रम में झाँसी मंडल के सभी रेलवे स्टेशन परिसर में प्रमुख स्थानों पर शिखर सम्मलेन के लोगो दर्शाने वाले पोस्टर लगाए गए हैं | शीघ्र ही सभी सरकारी कागजों में G-20 लोगो का प्रयोग कर उक्त गौरवान्वित शिखर सम्मेलन का भरसक प्रचार-प्रसार किया जायेगा | इसी क्रम में रेलवे उद्घोषणा के माध्यम से रेलवे परिसर में समय पर जी -20 का प्रचार – प्रसार किया जायेगा । भारत को बीते एक दिसंबर से जी 20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता आधिकारिक रूप से सौंप दी गई है । शिखर सम्मेलन को लेकर अन्य विभागों के साथ-साथ झाँसी मंडल रेल प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है । सभी प्रमुख स्टेशन परिसर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है । एक दिसंबर से एक वर्ष के लिए भारत शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेगा। ऐसे में जी 20 देशों से संबंधित विभिन्न राजनीतिक, सांस्कृतिक, आर्थिक प्रतिनिधि मंडलों की विभिन्न गतिविधियां गोष्टी और बैठकों का आयोजन वर्ष भर तक होगा । रेलवे स्टेशन पर जी -20 के होडिंग एवं पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जायेगा तथा विभागीय कार्यों में प्रयोग किए जाने वाले डाक्यूमेंट्स में भी जी -20 के लोगो को उपयोग में लेते हुए, सम्मलेन का प्रचार-प्रसार किया जायेगा ।

 

(2)

रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है की भीमसेन – खैरार रेलखंड के मध्य हमीरपुर रोड रेलवे स्टेशन इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग तथा यार्ड रेमोडलिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके कारण गाडी संख्या 14109/10 कानपुर-चित्रकूट-कानपुर एक्सप्रेस को दिनांक: 11.12.22 से 20.12.22 तक रद्द किया जा रहा है |

 

(3)

ई-नीलामी के माध्यम से स्क्रैप निस्तारण

झाँसी मंडल द्वारा यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा पहुचाने तथा आधारभूत अवसंरचनात्मक विकास कार्य में निरंतरता के साथ-साथ राजस्व अर्जन में बढ़त हेतु हर संभव प्रयास किये जा रहे है | इसी क्रम में आज दिनांक : 08.12.22 को ई-ऑक्शन के माध्यम से स्क्रैप निस्तारित करते हुए रु. 0.39 करोड़ का राजस्व अर्जित किया | मंडल द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह नवम्बर तक की अवधि में प्राप्त 45 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक की अवधि में 28.45 करोड़ का राजस्व अर्जित कर लिया है | स्क्रैप की अगली ई-नीलामी दिनांक 19.12.22 को की जाएगी |

 

(4)

भारतीय सेना के अधिकारीयों को परिचालन विभाग द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

भारतीय रेल के कार्यप्रणाली की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना भारतीय सेना के ट्रेनिंग कार्यक्रम का एक आवश्यक भाग है | इसी क्रम में आज दिनांक 08.12.2022 को भारतीय सेना के 13 अधिकारी, 15 JCO तथा अन्य 25 अधिकारीयों को मंडल नियंत्रण कार्यालय की कार्यप्रणाली से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करायी गयी |इस दौरान उनको विभिन्न अनुभागो के साथ ड्यूटी चार्टर पर जानकारी दी गयी तथा उच्चतम तकनीकों के साथ रेल परिचालन सम्बंधित पूर्ण जानकारी क्रमबद्ध तरीके से साझा की गयी | इसके अतिरिक्त मंडल द्वारा प्रयोग में लायी जा रही प्रोद्योगिकी, जैसे FOIS, COIS तथा “कवच” के बारे में भी विस्तार से बताया गया |

इस ट्रेनिंग सैशन का संचालन वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल जी के मार्गदर्शन में मूवमेंट निरीक्षक एल. फ्रांसिस द्वारा किया गया |

Jhansidarshan.in