एस.एस.पी. झांसी द्वारा झांसी पुलिस को यातायात नियमों का पालन हेतु सड़क सुरक्षा सम्बन्धी दिलायी गयी शपथ
➡️ जनपद के समस्त थानों/कार्यालयों पर सभी पुलिसजन को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी दिलायी गयी शपथ
आज दिनांक 09.12.2022 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद झांसी राजेश एस. महोदय द्वारा जनपद की यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने एवं यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से पुलिस कार्यालय पर मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारीगण को यातायात नियमों का पालन हेतु सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाई गयी । महोदय द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि विगत समय में सबसे ज्यादा पुलिसकर्मियों की मृत्यु सड़क दुर्घटना से हुयी है। सभी को वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जो नियम है, उनका शत प्रतिशत अनुपालन करना चाहिए ताकि स्वयं तथा परिवार को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंच सके। महोदय द्वारा सभी जनपद वासियों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गयी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार राय, क्षेत्राधिकारी सदर अवनीश कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी कार्यालय सुश्री श्वेता कुमारी, समस्त कार्यालयों के शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।
