• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

91222वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन का स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप(एसआईजी) की टीम द्वारा निरीक्षण

ByNeeraj sahu

Oct 16, 2024

वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन का स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप(एसआईजी) की टीम द्वारा निरीक्षण

 

आज दिनांक: 09.12.22 को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन का उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से आए   स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप(एसआईजी) की टीम  द्वारा सघन निरीक्षण किया गया।  रेलवे स्टेशन पहुंची एसआईजी टीम ने  यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने और खामियां ठीक करने के लिए शुक्रवार को निरीक्षण किया।   रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए सभी सदस्य सुबह करीब 11 बजे  वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। स्टेशन पहुंचते ही अधिकारियों ने प्लेटफार्म, टिकट चेकिंग लाँवी, कैटरिंग स्टॉल, वाटर बूथ, फुट ओवर ब्रिज, प्रतीक्षालय, बुकिंग हॉल, एस्केलेटर, सर्कुलेटिंग एरिया सहित अन्य सभी संस्थापनों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस दौरान खामियां मिलने पर अधिकारियों ने उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मुख्यालय से आई टीम में मुख्य इंजीनियर(टी एम सी) राजेश कुमार श्रीवास्तव, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यूटीएस) नवीन दीक्षित, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर (सामान्य) आफताब अहमद, मंडल से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक II देवानंद यादव, स्टेशन निदेशक नीरज भटनागर, आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त शरीफ मोहम्मद, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एन के गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी एवम् स्टाफ उपस्थित रहे।

                                                               (2)

    पेंशन अदालत का आयोजन – 15.12.22

      रेल प्रशासन द्धारा सूचित किया जाता है कि दिनांक: 15.12.22 को समय 10:00 बजे झाँसी मंडल सीनियर रेल संस्थान में पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है I जिसमें मंडल से सम्बंधित पेंशनर्स की समस्याओं का यथासंभव समाधान किया जायेगा I उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल से सेवा निवृत हुए सभी पेंशनर्स से अनुरोध है कि दिनांक, समय व स्थान का विशेष ध्यान रखें |

Jhansidarshan.in