• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बरुआसागर डाइट में हुआ 03 दिवसीय “सुरक्षा एवं संरक्षा” प्रशिक्षण का शुभारंभ

ByNeeraj sahu

Oct 16, 2024

बरुआसागर डाइट में हुआ 03 दिवसीय “सुरक्षा एवं संरक्षा” प्रशिक्षण का शुभारंभ

** प्रशिक्षण में बताए गए “अपने और अपनों को सुरक्षित रखने” के गुर
—————————————
झांसी : आज प्राचार्य प्रतिनिधि हरिओम , नोडल प्रशिक्षण सुनील साहू , प्रशिक्षण प्रभारी डॉ सत्येंद्र प्रताप एवम डॉ मुकेश रोशन शुक्ला जी के मार्गदर्शन में “सुरक्षा एवं संरक्षा” का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बरुआसागर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।
प्रशिक्षण के सफल आयोजन के लिए संदर्भदाताओं ने “सुरक्षा एवं संरक्षा” के सभी आयामों को सत्र आयोजन के अनुसार संबंधित जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में अग्निशमन विभाग से आए आर.के.शुक्ला प्रभारी अग्नि शमन अधिकारी ने आग से सुरक्षा के बारे में प्रशिक्षित दिया। इसके साथ ही साइबर सेल प्रभारी प्रवीण कुमार, निरीक्षक अर्पित शर्मा सब इंस्पेक्टर श्रीमती साल्या सब इंस्पेक्टर, वीर विक्रम सिंह हेड कांस्टेबल ने साइबर अपराध से अपने और अपनों को कैसे सुरक्षित रखें उसके बारे में बताया ।
संदर्भदाताओं द्वारा प्रभावी प्रस्तुतीकरण किया गया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। समापन समारोह में डॉ अरुण कुमार, डॉ आलम मंसूरी, डॉ विजेता राठौर, दीपक भारती और रामपाल डाइट प्रवक्ता उपस्थित रहे। गंभीर सिंह द्वारा तीन फीडबैक दिया गया।
प्रशिक्षण में चिरगांव एवं मोंठ,नगर क्षेत्र से ब्लॉक के और माध्यिक विद्यालय के शिक्षक /शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। संदर्भदाताओं में अंतरिक्ष कुशवाहा ,रामकिशोर प्रजापति ,श्यामकिशोर राजपूत, अतुल गौर, प्रदीप सिंह,रूपेंद्र अग्रवाल,सचिन जैन द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया

Jhansidarshan.in