• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

121222पेंशनर डे पर आयोजित होगा अधिवेशन कार्यक्रम: अंचल अडजरिया

ByNeeraj sahu

Oct 15, 2024

पेंशनर डे पर आयोजित होगा अधिवेशन कार्यक्रम: अंचल अडजरिया

झांसी। रेलवे पेंशनर ऑफिस सीपरी बाजार में मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी 17 दिसंबर को पेंशनर डे पर आईएमए भवन में होने वाले रेलवे पेंशनर कार्यक्रम के विषय पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आरके सहारिया तथा संचालन मंडल कार्यकारी अध्यक्ष अंचल अडजरिया ने किया।
बैठक में बताया गया कि पेशनर डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीआरएम विवेक मिश्रा सहित कई विशिष्ट अतिथि सम्मिलित होंगे। झांसी रेल मंडल की सभी शाखाएं ग्वालियर, बांदा, ललितपुर वर्कशॉप सहित झांसी महानगर की 6 शाखाओं के सभी आजीवन सदस्य उपस्थित रहेंगे। बैठक में बताया गया कि पेंशनर डे के अवसर पर आयोजित अधिवेशन में 5 प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, जिसमें रेल कर्मचारियों में पुरानी पेंशन बहाली पेंशनर को 60, 65, 70 व 80 वर्ष में 5-5 प्रतिशत पेंशन की बढ़ोतरी, उम्मीद कार्ड पर सीधा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज, वरिष्ठ नागरिकों को रेल रियायत, रेल अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता आदि से संबंधित प्रस्ताव पारित कर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री रेलमंत्री व महाप्रबंधक को झांसी डीआरएम के माध्यम से दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रदीप श्रीवास्तव, जेके उदैनिया, खड़क सिंह, संतोष पंथी, अशोक ठाकुराल, महेंद्र, दिनेश तिवारी, रामबाबू त्रिपाठी, कैलाश मालवीय, रामबाबू शर्मा, केपी पाठक, सरजू प्रसाद, बाबूलाल आदि उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in