• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

131222झाँसी मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा धुम्रपान तथा गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान

ByNeeraj sahu

Oct 15, 2024

झाँसी मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा धुम्रपान तथा गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान

झाँसी मंडल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा की सफलता से उत्साहित होकर मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार “विशेष स्वच्छता अभियान” चलाया जा रहा है | अभियान का उद्देश्य  बेहतर कार्य-संस्कृति के माध्यम से काम करने के साथ क्षेत्रों में स्वच्छता और सुशासन को बढ़ावा देना है । स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर मंडल के सभी स्टेशनों पर दिनांक:01.04.22 से लगातार यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें माह अप्रैल से नवम्बर तक मंडल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों तथा स्टेशनों पर टिकट जांच कर्मियों द्वारा जांच करते हुए गंदगी फैलाने वाले तथा धुम्रपान करने वाले कुल 1164 प्रकरण दर्ज किये, और उनसे जुर्माना स्वरुप 2.49 लाख वसूल किये गए |

इसी क्रम में माह दिसंबर में चलाए गए अभियान के अंतर्गत दिनांक : 01.12.22 से अब तक गंदगी फैलाते हुए कुल 55 यात्रियों को पकड़ा गया और रु.9700 जुर्माना वसूल किया गया तथा स्टेशन व ट्रेन में धुम्रपान कर सह यात्रियों की जान को खतरे में डालने वाले यात्रियों से रु.5700 वसूल कर रेल राजस्व में जमा कराया गया |

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  शशिकांत त्रिपाठी द्वारा उक्त अभियान पर विशेष निगरानी की  जा रही है, ताकि इस प्रकार के यात्री/व्यक्ति हतोत्साहित हों और हमारी रेलगाड़ी, स्टेशन परिसर सहित  चहुँओर स्वच्छता दिखाई दे |

Jhansidarshan.in