• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

161222भारत-पाकिस्तान युद्ध 1971 के 51 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित “विजय दिवस” के अवसर पर भारतीय सेना एवं सिविल प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में म्यूज़िकल कन्सर्ट समारोह सम्पन्न

ByNeeraj sahu

Oct 15, 2024

भारत-पाकिस्तान युद्ध 1971 के 51 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित “विजय दिवस” के अवसर पर भारतीय सेना एवं सिविल प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में म्यूज़िकल कन्सर्ट समारोह सम्पन्न

** विजय दिवस के अवसर पर प्रसिद्ध गायक अमय डाबली द्वारा देश के वीर सपूतों के शौर्य एवं बलिदान पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गीतों के माध्यम से डाला गया प्रकाश

** पाकिस्तान पर भारत की वीरतापूर्ण जीत एवं बांग्लादेश के उदय का जीवंत उदाहरण विजय दिवस, इस जीत की 51वीं वर्षगाँठ पर देश के वीर जवानों को दी गई संगीतमय श्रधांजलि

** “विजय दिवस समारोह” में सांसद झाँसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र अनुराग शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे

** संगीतमय कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि जिला प्रशासन के अधिकारी एवं दर्शकों द्वारा अमय डाबली एवं उनकी टीम के गीतों को सराहा गया

झाँसी : आज भारत-पाकिस्तान युद्ध 1971 के 51 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय सेना के व्हाईट टाइगर डिवीजन एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में विजय दिवस समारोह का आयोजन श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में किया गया। कार्यक्रम में माननीय सांसद झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र अनुराग शर्मा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर वीर जवानों की शौर्य गाथाओं से जन-जन को अवगत कराने हेतु प्रसिद्ध गायक अमय डाबली द्वारा म्यूजिकल कन्सर्ट के माध्यम से देश के वीर जवानों को याद किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय सांसद अनुराग शर्मा जी ने अपने संबोधन में विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वीरांगना लक्ष्मीबाई ने पूरे विश्व में प्रथम नारी के रूप में शौर्य एवं वीरता की ज्योति जगाई है, जो कि नारीशक्ति के लिए अत्यधिक गौरव की बात है। इस दौरान उन्होंने कुशल प्रस्तुति के लिए अमय डाबली एवं उनकी टीम के सदस्यों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम में फ़िल्म के माध्यम से बताया गया कि आज से 51 वर्ष पूर्व 16 दिसंबर 1971 को भारत ने एक लंबी लड़ाई के बाद पाकिस्तान के विरुद्ध विजय प्राप्त की थी। आज ही के दिन पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल अमीर अब्दुल्ला खान नियाजी ने 93000 पाकिस्तानी सैनिकों के साथ भारतीय सेना और बांग्लादेश की मुक्ति वाहिनी की संयुक्त सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था। इसके अतिरिक्त जनरल नियाजी और जनरल राव फरमान अली ने ढाका में भारतीय सेनाओं की कमान के इंचार्ज जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण किया। जगजीत सिंह अरोड़ा भारतीय सेना की 3 सितारा जनरल थे, जिन्होंने बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में एक अहम भूमिका अदा की। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय वह पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडर इन चीफ रहे। भारत सरकार द्वारा उन्हें सन 1971 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद अब तक का सबसे बड़ा सैन्य आत्मसमर्पण भी था। 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारतीय सशस्त्र बलों की जीत का सम्मान करने के लिए हम सभी प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को “विजय दिवस” के रूप में मनाते हैं। इस युद्ध में भारत की तीनों सेनाओं ने एक साथ लड़ाई लड़ी ऐसा पहली बार था जब भारत की तीनों सेनाओं ने एक साथ किसी युद्ध में प्रतिभाग किया।
“विजय दिवस समारोह” में वीर जवानों की शौर्य गाथाओं से जन-जन को अवगत कराने हेतु प्रसिद्ध गायक अमय डाबली द्वारा म्यूजिकल कन्सर्ट के माध्यम से वीर शहीदों के अदम्य शौर्य एवं साहस का प्रदर्शन किया गया। अमय डाबली द्वारा लगभग 21 देशों में 1800 से अधिक कार्यक्रम किए गए हैं, वह 5 वर्ष से भारतीय सेना के लिए विभिन्न स्थानों पर संगीत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे रहे हैं।
इस दौरान अमय डाबली एवं उनकी टीम एकम सत द्वारा “तेरी मिट्टी में मिल जावां, गुल बनके मैं खिल जावां”, “हर करम अपना करेंगे, ए वतन तेरे लिए”, “देश रंगीला-रंगीला, देश मेरा रंगीला”, “ए वतन वतन मेरे आबाद रहे तू, मैं जहां रहूँ जहां में याद रहे तू”, “तुझे सब है पता मेरी माँ”, “हाँ सीखा मैनें जीना-जीना”, “तेरे जैसा यार कहाँ, कहां ऐसा याराना”, “तू जो कहदे, चंदा-तारे तोड़ लाऊं”, “आशाएं खिले दिल की, उम्मीदें हँसे दिल की”, “जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए, तुम देना साथ मेरा”, हर घड़ी बदल रही है धूप जिंदगी”, “सुनो गौर से दुनियाबालों, बुरी नजर न हमपे डालो” जैसे लोकप्रिय देशभक्ति संगीतमय गीत सुनाए गए।
विजय दिवस समारोह के अवसर पर जीओसी व्हाईट टाईगर डिवीजन डी0जी0 मिश्रा, मंडलायुक्त डॉक्टर आदर्श सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक जोगिंदर कुमार, जिलाधिकारी झाँसी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस0 सहित व्हाईट टाईगर डिवीजन एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारीगण, एनसीसी कैडेट, सैनिक स्कूल के विद्यार्थी तथा भारी संख्या में दर्शक उपस्थित

Jhansidarshan.in