** मंडलायुक्त की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, राजस्व वसूली, विकासकार्यों एवं कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
** कर-करेत्तर वसूली के अंतर्गत सभी विभाग अपने मासिक लक्ष्य को प्रत्येक माह शत प्रतिशत पूर्ण करें जिससे वार्षिक लक्ष्य निर्धारित समय अवधि में पूर्ण हो सके
** विद्युत विभाग के जिन अधिकारीयों के सरकारी नंबर अधिकांश रूप से स्विचऑफ पाए जाते हैं उनका चिन्हांकन कर सूची उपलब्ध कराते हुए कार्रवाई की जाए
** तहसीलों में राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल स्तर पर समयसीमा के उपरांत लंबित विरासत संबंधी आवेदनों पर संबंधित भूलेख अधिकारी झाँसी का स्पष्टीकरण तलब करते हुए आख्या उपलब्ध कराएं
** आईजीआरएस शिकायतों की निस्तारण की कार्यवाही प्राथमिकता के साथ गुणवत्ता पूर्ण तरीके से की जाए
** निर्वाचन के दृष्टिगत सभी शस्त्रधारकों के शस्त्र जमा कराए जाएं, इसके साथ ही चुनाव में बाधाएं उत्पन्न करने वाले शरारती तत्वों का चिन्हांकन करते हुए उनके विरुद्ध विरुद्ध प्राथमिकता के साथ दंडात्मक कार्यवाही की जाए
** अवैध शराब एवं खनन माफियाओं के विरुद्ध ठोस कार्यवाही की जाए, इसके अतिरिक्त जो भी अधिकारी/कर्मचारी इस प्रकार के प्रकरणों में संलिप्त पाए जाते हैं, उनके विरुद्ध भी नियम संगत कार्यवाही की जाए : मंडलायुक्त झाँसी।
————————————-
झाँसी : आज मंडलायुक्त झाँसी डॉ0 आदर्श सिंह की अध्यक्षता में झाँसी मण्डल के कर राजस्व एवं करेत्तर राजस्व वसूली, विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई।
सर्वप्रथम कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने मासिक लक्ष्य को प्रत्येक माह शत प्रतिशत पूर्ण करें जिससे वसूली संबंधी वार्षिक लक्ष्य भी निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण हो सकें। उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि विद्युत विभाग के ऐसे अधिकारी जिनके सरकारी सीयूजी नंबर अधिकांश रूप से संपर्क संपर्क के दौरान बंद पाए जाते हैं, उनका चिन्हांकन करते हुए सूची उपलब्ध करते हुए संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। तहसीलों में राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल स्तर पर लंबित राजस्व संबंधी आवेदनों के तहत संबंधित का स्पष्टीकरण तलब करते हुए आख्या उपलब्ध कराएं। आइजीआरएस की समीक्षा के तहत निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की कार्यवाही प्राथमिकता के साथ गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कराएं।
विकास कार्यों की समीक्षा के अंतर्गत आयुक्त महोदय द्वारा लघु सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग, आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण पेयजल मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, राज्य औद्योगिक मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्यमान कार्ड के निर्माण में जनपद ललितपुर और अधिक प्रगति के साथ कार्य करे, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति इस कल्याणकारी योजना के लाभ से वंचित न रहे।दुग्ध समितियों के गठन पर उन्होंने कहा कि समितियों के गठन में आ रही समस्याओं से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बजट के अनुरूप मण्डल के प्राथमिक विद्यालयों में अधिक से अधिक कार्य कराए जाएं। कौशल विकास मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की गुणवत्ता में वृद्धि लाएं। पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान आयुक्त महोदय ने निर्देश दिया कि बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी मंडल में स्थित पर्यटन स्थलों विशेषकर प्राचीन किलों में पर्यटकों को यथासंभव मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाए, जिससे पर्यटन क्षेत्र में और अधिक विकास की संभावनाएं विकसित हो सके तथा पर्यटकों का बुंदेलखंड की सांस्कृतिक धरोहर के प्रति आकर्षण बढ़ सके।
कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि महिलाओं अनुसूचित जाति एवं बाल अपराध के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कराई जाए। निर्वाचन समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी शस्त्र जमा कराए जाएं इसके साथ ही निर्वाचन के दौरान बाधाएं उत्पन्न करने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध नियम संगत दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाए। अवैध रूप से शराब की बिक्री में संलिप्त शराब माफियाओं के विरुद्ध प्राथमिकता के साथ कठोर कार्यवाही की जाए, जिससे अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से अंकुश लग सके। अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध भी दंडात्मक कार्यवाही की जाए इसके अतिरिक्त कार्यवाही के दौरान जो अधिकारी कर्मचारी अवैध खनन संबंधी प्रकरणों में संलिप्त पाए जाते हैं उनके खिलाफ भी कठोरतम कार्यवाही की जाए।
मण्डलीय समीक्षा में पुलिस उप महा निरीक्षक जोगिन्दर कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस0, अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त श्रीमती मिथिलेश सचान, जिलाधिकारी झाँसी रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी जालौन श्रीमती चाँदनी सिंह, जिलाधिकारी ललितपुर आलोक सिंह, अपर जिलाधिकारी झाँसी राम सुरेश वर्मा, अपर जिलाधिकारी जालौन श्रीमती, अपर जिलाधिकारी ललितपुर गुलशन कुमार, पुलिस अधीक्षक झाँसी, जालौन एवं ललितपुर, मुख्य विकास अधिकारी जालौन, ललितपुर, उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग एस0एन0 त्रिपाठी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
