• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

221222निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश गौशालाओं में यदि ठंड से गोवंश के बचाव की समुचित व्यवस्था नहीं पाई जाती है तो होगी कार्यवाही

ByNeeraj sahu

Oct 13, 2024

* तहसील मऊरानीपुर के वार्षिक शीतकालीन निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने मऊरानीपुर थाना और गौशाला का किया निरीक्षण,रैन बसेरा में भी व्यवस्थाओं को देखा

** निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश गौशालाओं में यदि ठंड से गोवंश के बचाव की समुचित व्यवस्था नहीं पाई जाती है तो होगी कार्यवाही

** जिलाधिकारी ने किया नगर पालिका में गौ-आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण, गोवंश को ठंड से बचाए जाने के लिए शेड को चारों ओर से ढकने के निर्देश

** गोवंश के लिए भूसा/दाना/चारा एवं पानी की उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश,गोवंश को ठंड से बचाव हेतु जूट की बोरियों की उपलब्धता व पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश

** गो आश्रय स्थल में पंजिका का किया निरीक्षण,सभी सूचनाएं दर्ज करने के निर्देश

** जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका परिषद में रैन बसेरा का किया निरीक्षण, गंदगी और अव्यवस्थाएं देख की नाराजगी व्यक्त

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार आज अपने शीतकालीन भ्रमण के दौरान मऊरानीपुर थाना, नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर में रैन बसेरा तथा गौशाला का किया निरीक्षण।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार शीतकालीन भ्रमण के दौरान थाना मऊरानीपुर पहुंचे वहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने विभिन्न पणजी गांव का निरीक्षण किया और टॉप 10 अपराधियों की सूची को अद्यवधिक करने के निर्देश दिए, उन्होंने सूची को थाने के बोर्ड पर चस्पा किए जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण और सुचिता के साथ संपन्न कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे असामाजिक तत्व जिनके निर्वाचन को दूषित करने की प्रबल संभावना है उन्हें चिन्हित करते हुए कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने क्षेत्र के समस्त लाइसेंसधारी असहलो को शत प्रतिशत जमा कराए जाने के भी निर्देश दिए ताकि निर्वाचन के दौरान अप्रिय घटना को रोका जा सके। थाने का निरीक्षण करते हुए उन्होंने छोटी सी छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लिए जाने और मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर में गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में गोवंश हेतु भूसा ,दाना, चारा एवं पानी की व्यवस्था तथा उन्हें ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत उन्होंने गौशाला में बने शेड को देखा शेड को चारों ओर से पॉलिथीन से ढका गया था। निर्देश दिए गए कि जूट के बोरों की एक लेयर और लगाकर शेड को चारों ओर से ढका जाए, ताकि सर्दी के मौसम में गौवंश का ठंड से बचाव हो सके।
जिलाधिकारी ने गोशाला का निरीक्षण करते हुए गाय के बच्चे को दूध पिलाया और लाड़ करते हुए निर्देश दिए कि गायों,गाय के बच्चे व सांड को अलग अलग रखा जाए ताकि बेहतर व्यवस्था की जा सके।उन्होंने बीमार गोवंश को अलग रखें कि जाने के निर्देश दिए ताकि उनका बेहतर इलाज किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कोई भी गोवंश ठंड से मृत नहीं होना चाहिए यदि गोवंश मृत होता है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने तत्काल उच्च अधिकारियों को ठंड से सुरक्षा करने की सारे इंतजाम पूरे किए जाने के निर्देश दिए।
गौशाला के निरीक्षण से पूर्व जिलाधिकारी रविंद्र कुमार द्वारा नगर पालिका परिषद मऊरानीपुर में रैन बसेरा का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्दी के मौसम एवं लोगों के ठहरने के दृष्टिगत की गई समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा तथा पंजिका का अवलोकन कर रैन बसेरे में रहने वाले व्यक्तियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोता हुआ ना पाया जाए इसे अवश्य सुनिश्चित करें। उसे तत्काल रैन बसेरे में पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।
इस दौरान एडीएम प्रशासन संजय पांडेय, उप जिला अधिकारी मृत्युंजय नारायण मिश्रा, क्षेत्राधिकारी पुलिस, तहसीलदार मऊरानीपुर, पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Jhansidarshan.in