जनपद झाँसी में जिलाधिकारी के निर्देश तथा संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), प्रभात पाण्डेय के आदेशों को परिवहन विभाग की अन्तर्जनपदीय टीमों द्वारा सघन प्रवर्तन कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान दिनांक 21.12.2022 तथा 22.12.2022 में बिना टैक्स, बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना नम्बर प्लेट, ओवरलोड, बिना प्रदूषण, बिना बीमा इत्यादि अभियोगों में 17 वाहन विभिन्न थानों में निरुद्ध किए गए एवं 48 वाहनों का चालान किया गया। उपरोक्त अभियान में परिवहन विभाग से जनपद जालौन से उमेश कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम व विनय कुमार पाण्डेय.. सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तथा जनपद झाँसी से हेमचन्द्र सिंह गौतम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) व सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) तथा दीपक सिंह, यात्री / मालकर अधिकारी मौजूद रहें। पुलिस प्रशासन से स्नेहा तिवारी, सी०ओ० मोठ एवं विभिन्न थानों की पुलिस टीम तथा प्रशासन से एस०डी०एम० मोठ, एस०डी०एम० मऊरानीपुर भी उपस्थित रहे। जनपद झाँसी में गलत रुप से संचालित वाहनों के विरुद्ध पुलिस एवं प्रशासन के साथ परिवहन विभाग की अन्तर्जनपदीय टीमों की सघन जांच आगे भी जारी रहेगी।